ग्रेवी वाली पनीर चिल्ली

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#cheffeb
पनीर चिल्ली खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ईसे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं। पनीर में प्रोटीन की मात्रा होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

ग्रेवी वाली पनीर चिल्ली

#cheffeb
पनीर चिल्ली खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं। ईसे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं। पनीर में प्रोटीन की मात्रा होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1शिमला मिर्च कटे हुए डाईस में
  3. नमक सवादानूसार
  4. 2,3प्याज़ कटे हुए डाईस में
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2टमाटर कटे हुए
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. तेल आवश्यकता अनुसार
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. 2हरी मिर्च बीच से चीरा लगा लेंगे
  13. 2 चम्मचटोमाटोकैचअप

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पयाज, शिमला मिर्च, टमाटर, और पनीर को भी काट लेंगे। एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें पनीर डाल कर फ्राई कर लेंगे।

  2. 2

    फिर उसे अलग बरतन में निकाल लेंगे। अब उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल डाल कर गरम करें फिर उसमें पयाज, शिमला मिर्च, और टमाटर डाल कर हल्का भून लेंगे।

  3. 3

    जब सब्जियाँ हलका सौते हो जाएं तो उसमें हलदी, मिर्च और धनिया पाउडर अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  4. 4

    फिर नमक सवादानूसार डाल कर मसाले को अच्छे से भून लेंगे। फिर थोड़ा पानी डाल कर उबाल आने तक पका लेंगे। टोमाटोकैचअप भी डाल कर मिला लेंगे।

  5. 5

    अब फ्राई किए हुए पनीर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। और ग्रेवी थोड़ा गाढ़ी होने तक पका लेंगे। ग्रेवी जितनी गाढ़ी या पतली रखनी है अपनी पसंद से रख सकते हैं

  6. 6

    लास्ट में गरम मसाला पाउडर और हरी मिर्च डाल कर हलके हाथों से मिला लेंगे। और गैस औफ कर लेंगे।

  7. 7

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि ग्रेवी वाली पनीर चिल्ली जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं है और बहुत ही जल्दी बन तैयार हो जाती हैं।

  8. 8

    ईसे घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं।

  9. 9

    ईसे रोटी, पराठे, या नान के साथ रात के डिनर में गरम गरम र्सव करें। ये बहुत ही टेस्टि लगतीं है खाने में।

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes