राजगीरा आलू बॉल (Rajgira Aloo Ball Recipe in Hindi)

Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal

#mrw #w4
व्रत मे स्वाद के साथ यदि पौष्टिकता भी ध्यान रखा जाए तो नवरात्रि के व्रत अच्छे से हो जाते हैं और 9 दिन में रखे जाने वाले इन व्रत में शरीर भी स्वस्थ रहता है और रोजमर्रा के काम करने के लिए भी ताकत बनी रहती है इसलिए मैंने यह स्वादिष्ट राजगीर आलू बॉल बनाए हैं जिन्हें पौष्टिक बनाने के लिए इसमें नट्स key stuffing की है आइए देखें मैंने कैसे बनाया है

राजगीरा आलू बॉल (Rajgira Aloo Ball Recipe in Hindi)

#mrw #w4
व्रत मे स्वाद के साथ यदि पौष्टिकता भी ध्यान रखा जाए तो नवरात्रि के व्रत अच्छे से हो जाते हैं और 9 दिन में रखे जाने वाले इन व्रत में शरीर भी स्वस्थ रहता है और रोजमर्रा के काम करने के लिए भी ताकत बनी रहती है इसलिए मैंने यह स्वादिष्ट राजगीर आलू बॉल बनाए हैं जिन्हें पौष्टिक बनाने के लिए इसमें नट्स key stuffing की है आइए देखें मैंने कैसे बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामउबल हुए आलू
  2. 1/ 2 कप राजगिरा का आटा
  3. 1/4 कपकद्दूकस किया हुआ नारियल
  4. 2 बड़े चम्मचपीसी हुई मूंगफली
  5. 1 छोटी चम्मचकटी हुई हरी मिर्ची
  6. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  7. 1 बड़ा चम्मचकटी हुई किशमिश
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्ची पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर या नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलने और उन्हें कद्दूकस कर लें या हाथों से अच्छे से मसाले उसके बाद उसमें राजगिरा का आटा और आवश्यकतानुसार नमक मिलाकर मुलायम आटा गूथ लें

  2. 2

    इसके बाद किसी बर्तन में नारियल का बुरादा ले उस पर हरी मिर्ची हरा धनिया कटा हुआ डाले साथ ही में भुनी हुई मूंगफली का चूरा डालें

  3. 3

    इसके बाद कटी हुई किशमिश डालें काली मिर्च पाउडर नमक और आप चाहे तो लाल मिर्च पाउडर पर डाल सकते हैं किशमिश के स्थान पर आप चिरौंजी काजू के टुकड़े या बदाम के टुकड़े भी डाल सकते हैं सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला ले और इस प्रकार आपका भरावन तैयार हो गया है इससे अलग रख दें

  4. 4

    अब हाथ में तेल या घी लगाएं और नींबू के आकार का आलू का मिश्रण है उसको हाथ पर ही चपटा कर ले और जो भरावन की सामग्री तैयार की थी एक चम्मच के आसपास में भर ले

  5. 5

    इसके बाद इसका फिर से पेड़ा बना लें और इस प्रकार सभी पेड़े तैयार कर लें तैयार किए हुए पेड़ों को अप्पे के बर्तन में बनाना है इसके लिए अब तक के बर्तन को गैस पर रखें और तेल या घी से उसको ग्रीस कर ले

  6. 6

    अच्छे से गुलाबी होने तक सभी तरफ से पका लें तैयार आलू के बोल अगर अच्छे से गुलाबी हो जाते हैं तो वह खाने में करारे लगते हैं और अंदर से जो मिश्रण भरा हुआ है उसका स्वाद और भी अच्छा आता है आप यदि आलू नहीं खाते हैं तो इस रेसिपी को शकरकंद के साथ भी बना सकते हैं इसे आप व्रत वाली चटनी के साथ खाएं और बताएं कैसी बनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Tomar
Jyoti Tomar @Platesofmeal
पर

Similar Recipes