सेवरी चिया सीड्स पुडिंग

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AP #w4
चिया सीड्स सुपर फूट्स के रूप में पहचान जाता है। सेवरी चिया सीड् पुडिंग एक संपूर्ण नाश्ता है जो वजन कम करने में मदद करती है । चिया पुडिंग हाई प्रोटीन, हाई फाइबार अमेगा 3 फेटी एसिड से भरपूर है ।

सेवरी चिया सीड्स पुडिंग

#AP #w4
चिया सीड्स सुपर फूट्स के रूप में पहचान जाता है। सेवरी चिया सीड् पुडिंग एक संपूर्ण नाश्ता है जो वजन कम करने में मदद करती है । चिया पुडिंग हाई प्रोटीन, हाई फाइबार अमेगा 3 फेटी एसिड से भरपूर है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/4 कपचिय सीट्स
  2. 1 कपताजा दही
  3. 1/2 कपखीरा बारीक कटा हुआ
  4. 1/2 कपगाजर कदूकस किया हुआ
  5. 1/4 कपअनार दाना
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  7. तड़का के लिए
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1/2 टी स्पूनराई
  10. 1साबुत लाल मिर्च
  11. 8-10करी पत्ता
  12. सवाद अनुसार सेंधा नमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिया सीड्स को पानी में भिगोया दे यह बहुत जल्दी फूल जाता है । सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    अब एक बाउल में दही निकाल ले और इसमें अब भिगोया हुआ चिया सीड्स, खीरा, गाजर, अनार दाने, हरी मिर्च मिलाएं ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।
    अब इसमे नमक मिलाएं ।

  4. 4

    तड़का लगने के लिए पेन में तेल गर्म कर राई चटकाएं और फिर करी पत्ता लाल मिर्च मिलाएं और चिया सीड् दही मिश्रण में तड़का लगाए । मिकस करे । और सर्व कीजिए ।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes