ढाबा स्टाइल चना दाल फ्राई (Dhaba Style Chana Dal Fry recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#May
#W1
मसूर दाल मिक्स करके बना हुॅआ चना दाल फ्राई है. मसूर दाल डालने से इसमें गाढ़ापन आता है. इस दाल को लौंग ,बड़ी इलाइची, तेजपत्ता डालकर पकाने के कारण कुकर जब खोलते हैं तो बहुत ही अच्छी खूशबू आती है . तड़का में कसूरी मेथी और बाकी सामग्री डालने से यह बहुत ही स्वादिष्ट बन जाता है .

ढाबा स्टाइल चना दाल फ्राई (Dhaba Style Chana Dal Fry recipe in hindi)

#May
#W1
मसूर दाल मिक्स करके बना हुॅआ चना दाल फ्राई है. मसूर दाल डालने से इसमें गाढ़ापन आता है. इस दाल को लौंग ,बड़ी इलाइची, तेजपत्ता डालकर पकाने के कारण कुकर जब खोलते हैं तो बहुत ही अच्छी खूशबू आती है . तड़का में कसूरी मेथी और बाकी सामग्री डालने से यह बहुत ही स्वादिष्ट बन जाता है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 2 टेबल स्पूनमसूर दाल
  3. 1 टी स्पूनतेल या घी
  4. 1तेजपत्ता
  5. 2लौंग
  6. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  7. 1/2 टी स्पूनकाश्मीरी मिर्च पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचनमक (1/2 टी स्पून)
  10. तड़का के लिए
  11. 1प्याज
  12. 2टमाटर
  13. 8-10लहसुन की कली
  14. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  15. 1या स्वादानुसार हरी मिर्च
  16. 1/4 कपतेल या घी
  17. 1 टी स्पूनजीरा
  18. 1-2सूखी लाल मिर्च
  19. 1/4 टी स्पूनहींग
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 1 टेबल स्पूनकसूरी मेथी
  22. 1/4 कपकटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों दाल को 2-3 पानी से अच्छे से धोकर पीने वाले पानी में 45 मिनट के लिए भिगों दे.समय पूरा होने के बाद दाल को धोकर छन्ना के ऊपर रख दे लेकिन पानी फेंके नही. कुकर गर्म करके उसमें तेल डालें और तेल जब गर्म हो जाएं तो तेजपत्ता तोड़ कर डाल दे. फिर लौंग डाल दे

  2. 2

    जब वो चटक जाएं तो दाल डालकर हल्दी,काश्मीरी मिर्च पाउडर डालकर 2-3 मिनट धीमी आंच पर भूनें और फिर भिगोएं दाल का पानी डाल दे. थोड़ा सादा पानी भी डाले. दोनों पानी मिलाकर करीब 3 से 3&1/2 कप पानी होना चहिए. नमक डालकर कुकर का ढक्कन बन्द कर दे. तेज ऑच पर 4- 6 सीटी होने तक पका लें. यदि दाल अच्छी तरह से फूल गया है तो 4 सीटी में हो जाएगा नहीं तो 6 सीटी. सामान्यतः हम दाल भिगोएं कर दूसरे कामों को करने लगते है और दाल ज्यादा फूल जाता है. मैंने इस दाल को 45 मिनट भिगोया और 6 सीटी लगाया.

  3. 3

    गैस ऑ‌फ करने के बाद कुकर ठंडा होने के बाद कुकर ठंडा होने दें. जब कुकर ठंडा हो जाए तो प्याज, लहसुन, अदरक छिल कर धो लें. टमाटर और हरी मिर्च भी धो लें. अदरक को घिस लें और बाकी चीजों को बारीक काट लें. कड़ाही में तेल या घी गर्म करें. ऑच कम करके उसमें जीरा और सूखी लाल मिर्च तोड़ डाले उसके चटकने के बाद हींग डालकर प्याज डाल दे. धीमी आंच पर प्याज लाल होने तक भूनें और फिर लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाल दे.

  4. 4

    जब सभी चीज हल्का लाल हो जाएं तो हल्दी, नमक और मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. फिर टमाटर डाल दे. कड़ाही को ढककर धीमी आंच पर टमाटर पकने दे.

  5. 5

    कुकर का ढक्कन खोल कर दाल को मथनी से हल्का सा मैश करें. पूरी तरह दाल को मैश नहीं करना है. बीच बीच में टमाटर को मिक्स करते रहे.

  6. 6

    जब टमाटर अच्छे से पक जाएं तो दाल को कड़ाही में डाल दे. ऑच तेज करके उसमें उबाल आने दें और फिर ऑच कम करके 3-4 मिनट पकने दें. उसके बाद उसमें कसूरी मेथी डालकर 2 मिनट पकाएं और गैस ऑफ करके उसमें कटी धनिया पत्ती मिक्स कर दे.

  7. 7

    इसे आप रोटी या पराठा के साथ सर्व करें. चावल के साथ भी सर्व कर सकती है लेकिन रोटी या पराठा के साथ ज्यादा टेस्टी लगता है.

  8. 8

    #नोट-- मसूर दाल की बदले पीली मूंग दाल भी डाल सकती है लेकिन स्वाद में थोड़ा अन्तर होगा. ध्यान रखें की दाल गाढ़ा ही बनाना है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes