सरसों नींबू वाली अरबी की सब्जी

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#june #week2
अरबी की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. अरबी की सब्जी बहुत से तरीके से बनाई जाती हैं. सरसों वाली अरबी की सब्जी जिसमें नीबू डाल के बनाई जाती हैं बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. घर के सभी लोग बहुत ही पसंद से खाते हैं.

सरसों नींबू वाली अरबी की सब्जी

#june #week2
अरबी की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. अरबी की सब्जी बहुत से तरीके से बनाई जाती हैं. सरसों वाली अरबी की सब्जी जिसमें नीबू डाल के बनाई जाती हैं बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. घर के सभी लोग बहुत ही पसंद से खाते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोअरबी
  2. 4 चमचसरसों लहसुन का पेस्ट
  3. 1 चमचपंचफोरन मसाले
  4. तेल आवश्यकता अनुसार
  5. नमक सवादानूसार
  6. 1नींबू का रस
  7. 1 चमचहलदी पाउडर
  8. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    अरबी का चमच से छिलका उतार लेंगे. और उसे पानी से धो लेंगे. फिर उसे छोटे छोटे पिस में काट लेंगे.

  2. 2

    सरसों लहसुन का पेस्ट तैयार कर लेंगे.

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें पंचफोरन मसाले डाल कर चटका लेंगे. फिर उसमें कटे हुए अरबी डाल कर थोड़ी देर भून लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें मसाले डाल देंगे और नमक भी फिर अरबी को मसाले के साथ भून लेंगे अच्छे से.

  5. 5

    जब मसाले अच्छे से भून जाएं तो उसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल देंगे और उबाल आने तक पका लेंगे. जब अरबी गल जाये तो गैस औफ कर लेंगे.

  6. 6

    और उसमें 1 नींबू का रस डाल देंगे. आप अपनी पसंद के अनुसार नींबू का रस कम या जयादा कर सकते हैं.

  7. 7

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि अरबी की सरसों नींबू वाली सब्जी जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को पसंद आती हैं.

  8. 8

    ईसे रोटी या चावल के साथ गरम गरम र्सव करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स

Similar Recipes