सिनेमन बासमती ब्राउन राइस पुलाव

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#GoldenApron23
#W3
Brown rice.
धान में तीन परत होती हैं जिसके की उपरी आवरण जिसे आम भाषा मे भूसा कहा जाता है को निकालने पर हमें ब्राउन राइस या भूरा रंग का चावल मिलता है। इसका दूसरा आवरण जिसे ब्रान कहा जाता है निकालने पर हमें सफेद चावल मिलता है। ब्राउन राइस का ग्लाईसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण यह डायबिटीज पेंसेंट के लिए खानें में फायदेमंद साबित होता है।यह फाइबर से भरपूर होता है तो कोलस्ट्रॉल कम करता है। इसके खाने पर पेट अधिक समय तक भरा हुआ रखता है तो भूख कम लगती है इसलिए वजन कम करने वाले के लिए भी फायदेमंद होता है। आज़ मैं ब्राउन राइस को स्वादिष्ट बनाने के लिए सब्जियां मिलाकर पुलाव बनाई हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक होता है और परिवार के लौंग चाव से खाते हैं।

सिनेमन बासमती ब्राउन राइस पुलाव

#GoldenApron23
#W3
Brown rice.
धान में तीन परत होती हैं जिसके की उपरी आवरण जिसे आम भाषा मे भूसा कहा जाता है को निकालने पर हमें ब्राउन राइस या भूरा रंग का चावल मिलता है। इसका दूसरा आवरण जिसे ब्रान कहा जाता है निकालने पर हमें सफेद चावल मिलता है। ब्राउन राइस का ग्लाईसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण यह डायबिटीज पेंसेंट के लिए खानें में फायदेमंद साबित होता है।यह फाइबर से भरपूर होता है तो कोलस्ट्रॉल कम करता है। इसके खाने पर पेट अधिक समय तक भरा हुआ रखता है तो भूख कम लगती है इसलिए वजन कम करने वाले के लिए भी फायदेमंद होता है। आज़ मैं ब्राउन राइस को स्वादिष्ट बनाने के लिए सब्जियां मिलाकर पुलाव बनाई हूं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही पौष्टिक होता है और परिवार के लौंग चाव से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट ।
3 सर्विंग
  1. 1+1/2 कप ब्राउन बासमती चावल 1/2घंटे भिगोया ।
  2. 4-5टुकड़ा दालचीनी ।
  3. 1चक्रफूल,8 लौंग,10 काली मिर्च,1 बड़ी इलायची,4-5 हरी इलायची,2 लाल मिर्च।
  4. 1 कटोरीछोटे टुकड़े मे कटे फूलगोभी,गाजर और बीटरुट, बीन्स और ब्रोकोली।
  5. 2बड़े प्याज़ लम्बी बारीक कटी हुई।
  6. 1/2 कपकाजू, बादाम और किशमिश ।
  7. 1/4 कपघी ।
  8. 2+2 तेजपत्ता और 1छोटी चम्मच जीरा।
  9. 1/2-1/2 टी स्पूनचीनी और नमक ।
  10. इच्छानुसार बारीक कटा हरा धनिया पत्ती।

कुकिंग निर्देश

25 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर साफ कर 1/2घंटे तक भिगोकर रखें।

  2. 2

    अब गैस आंन कर पैन में चावल से डेढ़ गुना पानी डालकर सभी खड़े मसाले डालकर उबालें और कड़ाही में घी गरम करके सभी सब्जियों को सौते करें।

  3. 3

    अब कुकर गर्म करें और घी डालकर मेवा तलकर निकाल लें फिर जीरा,लाल मिर्च,तेज पत्ता, काली मिर्च और दालचीनी डालकर चटकाएं फिर प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक भूनें फिर चावल और सब्जी डालकर मिलाएं साथ ही नमक और चीनी और हरा धनिया पत्ती डालकर मिलाएं फिर 2 सीटी आने तक पकाएं फिर गैस बंद कर कुकर का वाष्प निकाल लें, नहीं तो चावल ओवर कुक हो जाएगा।

  4. 4

    फिर गरमागरम सिनेमन पुलाव को पसंदीदा तड़का, सब्जी और रायता के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes