बैम्बिनो वर्मीसैली (सेवई) पैन मालपुआ (Bambino Vermicelli oPan Malpua recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#GoldenApron23
#W4
सेवई पैन मालपुआ गर्म गर्म में क्रिस्पी और ठंडा होने पर सौफ्ट है लेकिन दोनों तरह से टेस्टी है. मैदा का मालपुआ खाने से जो गीले मैदा जैसा फिलिंग आती है वो इसमें नहीं है जो कि मुझे अच्छा लगा .

बैम्बिनो वर्मीसैली (सेवई) पैन मालपुआ (Bambino Vermicelli oPan Malpua recipe in hindi)

#GoldenApron23
#W4
सेवई पैन मालपुआ गर्म गर्म में क्रिस्पी और ठंडा होने पर सौफ्ट है लेकिन दोनों तरह से टेस्टी है. मैदा का मालपुआ खाने से जो गीले मैदा जैसा फिलिंग आती है वो इसमें नहीं है जो कि मुझे अच्छा लगा .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-9 सेवई पैन मालपुआ
  1. 2 कटोरीया मेजरमेंट कप बैम्बिनो वर्मीसैली (सेवई)
  2. 1/2 टी स्पूनतेल सेवई भूनने के लिए
  3. 4 कटोरीपानी
  4. 1 चम्मचतेल पानी में डालने के लिए
  5. 1गाजर
  6. 1/2 टी स्पूनघी गाजर भूनने के लिए
  7. 3 टेबल स्पूनसूजी
  8. 2 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर
  9. 2 टेबल स्पूनडेसिकेटेड खोपरा
  10. 1/2 टी स्पूनसौंफ
  11. 2 टी स्पूनपिसी शक्कर
  12. 1&1/2 कटोरी या थोड़ा ज्यादा नॉर्मल टेम्परेचर में दूध
  13. आवश्यकतानुसार घी मालपुआ बनाने के लिए
  14. चाशनी के लिए
  15. 1 कटोरी& 2 टी स्पून शक्कर
  16. 2 कटोरीपानी
  17. 4इलायची
  18. 10-12केसर के रेशे
  19. अन्दाज से पिस्ता या दूसरे सूखे मेवे पैन मालपुआ सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सेवई को तेल में धीमी आंच पर हल्का सा कलर चेंज होने तक भून लें.

  2. 2

    उसके बाद एक बरतन में सेवई को पकाने के लिए पानी गर्म करें उसमें तेल डाल दे. पानी में जब उबाल आ जाए तो सेवई डालकर पका लें. उसे ज्यादा नरम न करें. सेवई को बड़ा छन्ना के ऊपर डाले और उसके ऊपर एक गिलास नार्मल टेम्परेचर का पानी भी डाल दें.

  3. 3

    फिर उसे जाली से ढक कर ठंडा होने रख दे. गाजर को साफ कर के कद्दूकस (घिस) कर ले. उसे घी में धीमी आंच पर हल्का सा भून लें जिससे उसका कच्चापन खत्म हो जाएं.

  4. 4

    जब सेवई और गाजर दो ठंडा हो जाए तो एक बड़े बरतन में सेवई डाले और उसमें, सूजी, मिल्क पाउडर, डेसिकेटेड खोपरा, सौंफ, गाजर और पिसा शक्कर (मैंने बाद में डाला है) डालकर मिक्स करें. फिर दूध डालकर गाढ़ा बैटर बना लें.

  5. 5

    उसे ढक कर कम से कम 15-20 मिनट के लिए रख दे. एक छोटा पतीला लें उसमें शक्कर और पानी डालकर पुआ जैसी पतली चाशनी बनाएं. शक्कर पिघलने के बाद केसर के रेशे औरइलायची कूट कर डाल दे.

  6. 6

    चाशनी को तब तक उबालें जब तक चाशनी का कलर हल्का बदल न जाएं. जब मालपुआ बनाना हो तो सबसे पहले बैटर को अच्छे से मिक्स कर दे. उसके बाद नानस्टिक फ्राइंग पैन जिसमें सेवई और गाजर भूना है उसे गर्म करके उसमें एक चम्मच घी डालें फिर एक से डेढ़ बड़ा चम्मच बैटर डाल दे. बैटर को मोटा ही फैलने दे. साइड से और ऊपर से जितना चिकना हो सके उतना कर दे. धीमी आंच पर पकने दे.

  7. 7

    धीरे धीरे उसका ऊपर से कलर बदल जाएगा. चारों साइड से और ऊपर की तरफ थोड़ा थोड़ा घी डाल दे.जब साइड से लाल दिखे तो लकड़ी के स्पैचुला से सावधानी पूर्वक धीरे से पलट दें नहीं तो टूट सकता है इसलिए थोड़ा मोटा ही बनाना है. साइड से थोड़ा घी डाल दे. जब दूसरे तरफ से हल्का लाल हो जाएं तो उसे प्लेट में निकाल लें.

  8. 8

    फिर से फ्राइंग पैन में घी डाले. आप चाहें तो एक साथ दो पैन मालपुआ बना लें क्योंकि इसे बनने में चीला जैसा टाइम लगता है लेकिन दोनों चिपक जाएगा जिसे आप पलटने के समय स्पैचुला से काट कर पलटे. इसमें भी पहले जैसा घी डालते हुॅए बनाएं.

  9. 9

    जब दोनों को पलट दें तो पहले जो मालपुआ बनाया है उसके ऊपर प्लेट में ही अच्छे से चाशनी डाल दे. मालपुआ बनने के बाद जब वो हल्का ठंडा हो जाएं तो ही चाशनी डालना है क्योंकि गर्म में बहुत सौफ्ट होता है. जब दोनों मालपुआ जो फ्राइंग पैन में है बन जाएं तो उसे प्लेट में निकाल लें.

  10. 10

    चौथे मालपुआ बनाने के घी डालकर बैटर डाले. आप जैसा चाहे एक या दो मालपुआ के लिए बैटर डाले. उसे और बाकी बचे हुॅए बैटर से पहले जैसा सेवई मालपुआ बना लें. चाशनी में डले सेवई मालपुआ को थोड़ी देर चाशनी में रखने के बाद बड़े प्लेट में निकाल लें. बाकी दोनों में से जिसे पहले फ्राइंग पैन से निकाल कर रखा है उसे चाशनी वाले प्लेट में रख कर ऊपर से चाशनी डाल दे. इसी तरह से सेवई मालपुआ बनाने के कुछ देर बाद प्लेट में रख कर ऊपर से चाशनी डाले और फिर उसे बड़े प्लेट में अलग अलग रखते जाएं.

  11. 11

    जब सर्व करना हो तो सर्विग प्लेट में निकाल लें. फिर उसमें थोड़ा चाशनी डाले और उसके ऊपर कटा पिस्ता या दूसरे कटे सूखे मेवे डालकर सजा कर सर्व करें.

  12. 12

    सेवई मालपुआ को दूसरे मालपुआ की तरह गर्म गर्म सर्व करें तो अच्छा है लेकिन इसे बनने में समय लगता है पर खाने में समय नहीं लगता इसलिए तीन चार मालपुआ चाशनी का रस सोख ले उसके बाद ही सर्व करें.

  13. 13

    #नोट -- इसका स्वाद और अच्छा करने के लिए इसमें ज्यादा पका केला डाल सकती है. डेसिकेटेड खोपरा की जगह खोपरा कद्दूकस से घिस कर भी डाल सकती है.

  14. 14
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes