खजूर अंजीर मिल्कशेक(Dates Fig Milkshake Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

१५, मिनिट
  1. 700 ग्रामदूध
  2. 5अंजीर
  3. 8खजूर
  4. 6काजू
  5. 6बादाम
  6. 4अखरोट
  7. 1 चमचचीनी
  8. 2 चमचचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

१५, मिनिट
  1. 1

    अंजीर और खजूर को पानी में भिगो कर अच्छे से धो ले,फिर काट ले।काजू, बादाम और अखरोट की पीस के रखे और थोड़े को काट ले और सजावट के लिए रखे।

  2. 2

    दूध को गरम करे ओर चीनी खजुर ओर अंजीर, काजू बादाम अखरोट का पीसा हुवा पाउडर डाले और ५ घंटे भीगो के रखे।

  3. 3

    अब ५ घंटे के बाद सब ब्लेंडर से पीस ले और फिर फ्रीज में ठंडा करने रखे। अब ग्मिल्क शेक सर्व करने के लिए एक लास में चॉकलेट सिरप डाले और फिर ये तैयार किया ठंडाखजूर अंजीर मिल्क शेक डाले ।

  4. 4

    रेडी हे खजूर अंजीर मिल्कशेक।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes