वेज पास्ता गाँव की तरीके से।

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#ga24
#week9th
#पास्ता
# AndhraPradesh:—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने पास्ता की रेसपी शेयर किया है जिसे मैंने अपने मित्र के गाँव में बनते देखा।

वेज पास्ता गाँव की तरीके से।

#ga24
#week9th
#पास्ता
# AndhraPradesh:—दोस्तों आज की थीम के लिए मैने पास्ता की रेसपी शेयर किया है जिसे मैंने अपने मित्र के गाँव में बनते देखा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4सदस्य के लिए
  1. 2पैकेट पास्ता
  2. 4टमाटर कटे हुए
  3. 1 कपकटे हुए प्याज
  4. 1 कपकटे हुए गाजर
  5. 1 कपमटर
  6. 1 कपकटे हुए शिमला मिर्च
  7. 2 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च
  8. 2 चम्मचबारीक कटी हुई अदरक
  9. 1 कपबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  10. 4-5लहसुन की कलियाँ कटे हुए
  11. 2पैकेट पास्ता मसाला
  12. आवश्यकता अनुसार सरसों का तेल
  13. 1/2 चम्मचबटर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  17. 2-3 चम्मचगरम मसाला की पेस्ट

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आवस्यकता अनुसार पानी पतिले में डाल कर,एक चम्मच सरसों का तेल डाल कर,पास्ता डाल दे उबलने के लिए।

  2. 2

    अब हाथों से दबा कर,निश्चित कर लें कि पास्ता उबल गई हो तब छननी में डाल कर पास्ता ठंडा होने के लिए निकाल दे।

  3. 3

    अब चित्र के अनुसार सभी सामग्री को एकत्र कर लें।

  4. 4

    अब कराही में बटर और सरसों का तेल डाल कर कटे हुए मिर्च औरअदरक को चटकने दें।

  5. 5

    अब प्याज़ के साथ कटे हुए सब्जियों को डाल कर भूने लो फ्लेम में, अब टमाटर डाले।

  6. 6

    अब बारी बारी से चित्र के अनुसार सभी सामग्री को डाल कर अच्छी तरह से मिला ले और भुने कर टमाटर गलने दें।

  7. 7

    अब मिर्च पाउडर और पास्ता मसाला मिक्स करे और उबले हुए पास्ता को डाल कर मिला ले।

  8. 8

    अब गरम मसाला का पेस्ट डाल कर मिला ले और ढक दें दो मिनट के लिए पास्ता गाँव की तरीके से बन कर तैयार हो गए हैं इसे गरमा गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes