संतरा {ऑरेंज} बर्फी (Orange Burfi recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#CFF
ठंडी के मौसम में संतरा बहुत मिलता है और सस्ता भी होता है . मैंने एक -दो बार ऑरेंज बर्फी खाया था बहुत टेस्टी लगा था तभी से बनाने की इच्छा थी लेकिन नहीं बना पाई इस बार चैलेंज आने पर मैंने सोचा अब बना ही लेती हुॅ . अच्छा टेस्ट आया.

संतरा {ऑरेंज} बर्फी (Orange Burfi recipe in hindi)

#CFF
ठंडी के मौसम में संतरा बहुत मिलता है और सस्ता भी होता है . मैंने एक -दो बार ऑरेंज बर्फी खाया था बहुत टेस्टी लगा था तभी से बनाने की इच्छा थी लेकिन नहीं बना पाई इस बार चैलेंज आने पर मैंने सोचा अब बना ही लेती हुॅ . अच्छा टेस्ट आया.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

16 बरफी
  1. 5संतरा (नारंगी, ऑरेंज)
  2. 1 कपशक्कर
  3. 200 ग्राममावा
  4. 3/4 कपडेसिकेटेड खोपरा
  5. 3बूँदऑरेंज एंसेस
  6. 3 चुटकीया आवश्यकतानुसार ऑरेंज फूड कलर
  7. 2 छोटा चम्मचदूध (यदि पाउडर कलर हो तो)
  8. आवश्यकतानुसार चाॅदी वरक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले संतरा धो कर उसके पीस अलग करके उसका बीज और ऊपर का लेयर हटा दे. केवल पल्प और रस ही यूज करना है. मावा को नानस्टिक कढ़ाई या पैन में थोड़ी देर धीमी आंच पर भून लें. इसका कलर चेंज न होने दे. अब दूसरे नानस्टिक पैन में ऑरेंज का पल्प और रस‌‌‌ डाले एक बार फिर से चेक कर लें कि कोई बीज या रेशा तो नहीं रह गया है नहीं तो बर्फी कड़वा बनेगा. फिर उसमें शक्कर डाल दे.

  2. 2

    अब तेज ऑच पर रख कर उसे लगातार मिक्स करते हुॅए उसका रस सुखाएं. थोड़ी देर के लिए गैस कम करके प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें और दूध में कलर डाल कर रख दे या पहले से ये सब कर लें.

  3. 3

    जब संतरे का पल्प और शक्कर गाढ़ी हो जाएं और एक तार की चाशनी बन जाएं तो उसमें डेसिकेटेड खोपरा डाल दे. उसे मिक्स करें.

  4. 4

    अब मावा डाले. फिर दबाब डालते हुॅए मिक्स करें. अब इसमें ऑरेंज फूड कलर थोड़ा थोड़ा करके डाले और मिक्स करें.

  5. 5

    उसे अच्छे से मिक्स करने के बाद जब ऑरेंज कलर आ जाएं तो मैशर से मैश करें और ऑरेंज एंसेस डाल दे.

  6. 6

    उसे अच्छी तरह से सूखा लें उसके बाद घी लगे प्लेट में फैला दे. स्पैचुला की मदद से चकौर शेप दे दे. उसके ऊपर चाॅदी का वरक लगा दे. जब वह थोड़ा ठंडा हो जाएं तो उसे काट लें लेकिन पीस अलग न करें.

  7. 7

    पूरा ठंडा होने के बाद अच्छे से सेट होने के लिए फ्रिज में रख दें. कम से 15-20 मिनट के बाद ही बटर नाइफ की मदद से बर्फी का पीस अलग करें

  8. 8

    अब यह बर्फी बन कर तैयार. इसे जब चाहे खाने दे और खाएं जो बच जाएं उसे डब्बा में बंद करके फ्रिज में बाद में खाने के लिए रख दे.

  9. 9

    #नोट-- चॉदी का वर्क न हो तो पिस्ता और काजू से ऊपर सजाएं.

  10. 10

    माक्रेट जैसा टेस्ट और कलर के लिए एंसेस और फूड कलर डालना जरूरी है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes