शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 500बैंगन
  2. 500टमाटर (देसी)
  3. 500आलू कटे
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  6. 1 चम्मचधनिया (साबुत)
  7. 10-12काजू (पेस्ट)
  8. 3-4 चम्मचसौंफ़ धनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचतिल
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1-2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. नमक स्वादानुसार
  15. 2 बड़े चम्मचसरसों तेल
  16. बारीक कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बैंगन को धोकर साफ़ करें कट लगाएं अब हल्दी, नमक मिक़्स बैंगन में भरें 3-4 मिनट रखें! अब टमाटर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट बनाएं अब पैन में तेल डालकर गरम करें साबुत धनिया, जीरा, तिल डालकर भूनें! अब हींग डालें अब टमाटर, काजू पेस्ट डालकर मसाले डालकर तेल छोड़ने तक फ्राई करें!

  2. 2

    अब गैस बंद करें नॉर्मल होने पर मसाला बैंगन में भरें रखें अब पैन में तेल गरम करें आलू को सुनहरा होने तक फ्राई करें । अब तब तक दूसरे पैन में तेल गरम करें बैंगन डालकर ढककर मीडियम फ्तेम पर फ्राई होने दें बीच-बीच पलटते रहें! अब बैंगन निकाल कर प्लेट में रखें अब टमाटर वाला बचा मसाला आलू डालकर मिक़्स करें और फ्राई करें फ्राई बैंगन डालकर हल्के हाथ से मिक़्स करें!

  3. 3

    अब सर्विंग बॉउल में डालकर धनिया पत्ती से गार्निश करें रोटी पराठे, दही के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesStuffed Eggplant