बैंगन आलू की सब्जी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ga24
बैंगन मेरे घर के छोटे से किचन गार्डन के है|बैंगन कम थे तो मैंने आलू, टमाटर ऐड किये और सब्जी को एक छोटे से ट्विस्ट के साथ बनाया|

बैंगन आलू की सब्जी

#ga24
बैंगन मेरे घर के छोटे से किचन गार्डन के है|बैंगन कम थे तो मैंने आलू, टमाटर ऐड किये और सब्जी को एक छोटे से ट्विस्ट के साथ बनाया|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3 सर्विंग
  1. 3बैंगन
  2. 2मध्यम आकार के आलू
  3. 2टमाटर
  4. 6-7लहसुन की कलियाँ
  5. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  6. 1/2 टीस्पूनजीरा
  7. 1चुटकीहींग
  8. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  12. 1/2 टीस्पूनसौंफ

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    आलू, बैंगन, टमाटर को धो लें|सभी सब्जियाँ लम्बे टुकड़ों में काट लें|टमाटर के टुकड़ों से पल्प अलग कर लें|लहसुन को छील लें|

  2. 2

    कढ़ाई में डेढ़ टेबल स्पून सरसों का तेल डालें|धुआँ निकलने के बाद आलू फ्राई कर लें|आलू फ्राई होने के बाद प्लेट में निकालेंअब बैंगन को फ्राई कर लें|

  3. 3

    बचे हुए ऑयल में जीरा, सौंफ और हींग डालें और टमाटर का पल्प कढ़ाई में डालें|साबूत लहसुन डालें |सारे मसाले और नमक डाल कर टमाटर के पल्प को फ्राई कर लें|अब कसूरी मेथी को हाथ से रगड़ कर फ्राइड टमाटर के पल्प के साथ मिला दें|अब फ्राइड बैंगन, आलू को भी मिला दें|ऊपर से लम्बे कटे टमाटर डालें|

  4. 4

    कढ़ाई को ढक्कन लगा कर धीमी गैस पर 5मिनट पकाये|महीन कटा हरा धनिया डालें|गैस बंद करें|परांठे या चपाती के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes