शाही अंगूर की सब्जी (Shahi angoor ki sabzi recipe in Hindi)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट।
2-3 सर्विंग
  1. 1 कटोरी हरा अंगूर
  2. 1प्याज (पेस्ट)
  3. 1टमाटर (प्यूरी)
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  5. 1/4 टी स्पूनजीरा
  6. 1/4 टी स्पूनसरसों के दाने
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 2 चम्मचघी
  9. 2 चम्मचमावा / खोया
  10. 1 चम्मचमलाई
  11. 1 टीस्पूनधनिया जीरा पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 टी स्पूनशाही गरम मसाला
  15. आवश्यकता अनुसारताजा धनिया कटा हुआ
  16. 1 बड़ा चम्मच क्रीम गार्निशिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट।
  1. 1

    अंगूर को 2 हिस्सों में काटें।
    कड़ाही में घी गरम करें, जीरा, राई डालें, चटकने के बाद प्याज का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक मध्यम आंच पर चलाते हुए हल्का भून लें। अदरक + लहसुन का पेस्ट डालें, इसे तब तक चलाएं जब तक कि यह हल्के गुलाबी रंग में न बदल जाए।

  2. 2

    काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालकर चलाए, टमाटर प्यूरी डालें और एक मिनट के लिए पकाएं ।धनिया जीरा पाउडर, नमक और कसूरी मेथी डालकर मिक्स करें। जब तक मसाला तेल ना छोड़ने लगे तब तक धीमी आंच पर पका लें। मलाई डालें और लगातार चलाते हुए एक मिनिट तक पकाएं।

  3. 3

    अंगूर डालें, अच्छी तरह से ग्रेवी में मिक्स करें और 2 -3 मिनट मध्यम आंच पर ढककर पकाऐ।
    थोड़ा पानी डालें (जरूरत के अनुसार)और एक से दो मिनट के लिए और पका लें। (तेल छूटने तक) अब गरम मसाला और ताजा धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें।आंच बंद करें।

  4. 4

    शाही अंगूर करी तैयार है। इसे क्रीम से गार्निश कर रोटी या सादे परांठे के साथ गरमागरम परोसें, यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है, बनाने में आसान और तुरंत बन कर तैयार हो जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesShahi Angoor Curry