रिंग समोसा

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#MSN 
मानसून के मौसम में बनने वाला सबसे लोकप्रिय स्नैक समोसा है, मैंने रिंग समोसा बनाये हैं।
रिंग समोसा का मसाला आमतौर पर बनने वाले समोसा जैसा ही होता है, सिर्फ कवर अलग से आकार में होता है, जो दिखने में रिंग जैसा लगता है।

रिंग समोसा

#MSN 
मानसून के मौसम में बनने वाला सबसे लोकप्रिय स्नैक समोसा है, मैंने रिंग समोसा बनाये हैं।
रिंग समोसा का मसाला आमतौर पर बनने वाले समोसा जैसा ही होता है, सिर्फ कवर अलग से आकार में होता है, जो दिखने में रिंग जैसा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ऊपरी कवर के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 कपतेल
  4. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  6. भरावन के लिए
  7. 4उबले आलू(बड़े आकार के)
  8. 1/4 कपमटर
  9. 1 छोटा चम्मचजीरा
  10. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  11. 2 बड़ा चम्मचसाबुत धनिया
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1 छोटा चम्मचअदरक कसी हुई
  14. 2 बड़ा चम्मचकाजू
  15. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  16. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर
  17. 1/2 छोटा चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  18. 3/4 छोटा चम्मचनमक
  19. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 2 कपतलने के लिये+ 2 छोटा चम्मच तेल
  21. मैदे की स्लरी के लिए
  22. 2 बड़ा चम्मचमैदा
  23. 1 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में जीरा,सौंफ और धनिया को मध्यम आंच पर 2 मिनट के लिए भूनें, और ठंडा करके दरदरा पीस लें।

  2. 2

    पैन में दो चम्मच तेल गरम करें, इसमें दरदरा मसाला डालकर भूनें, इसमें मटर, हरी मिर्च और अदरक डालकर चलाये,जब मटर सॉफ्ट हो जाये,इसमें काजू डाले और चलाये।

  3. 3

    उबले आलू को हाथों से मसलकर इसमें मिलाये,और सभी सूखे मसाले डाले एयर अच्छे से मिक्स करते हुवे भरावन बना कर ठंडा कर लें।

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    रिंग कवर के लिए मैदे में नमक,अजवाइन और तेल डालकर मिक्स करें,पानी की सहायता से सेमि सॉफ्ट आटा गूथ ले।

  7. 7

    मैदा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

  8. 8

    आटे से एक बॉल साइज का पेड़ा ले,इसे बेल लें,चारो तरफ से किनारे चाकू से काटकर चौकोर बना लें।

  9. 9

    आलू के मिश्रण के रोल बना लें, इसे मैदे की रोटी पर रखें, गोल घुमाते हुवे रोल बनालें,नीचे की तरफ चाकू से पतले पतले कट किनारो को छोड़कर लगा लें।

  10. 10
  11. 11

    गोल मोड़ते हुवे रिंग का आकार दे,किनारो को मैदे के पेस्ट से चिपकाए, और सभी ऐसे ही बना लें।

  12. 12

    उच्च मध्यम गर्म तेल में इन समोसों को सुनहरा होने तक तल कर निकाल लें, गरमा गरम रिंग समोसा को सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes