ग्रेवी वाले करेले (Gravy Wale Karele recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
करेला (Gujarat)

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्रामकरेले
  2. 1 बड़ा चम्मचनमक
  3. 3 बड़े चम्मचतेल
  4. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1 छोटा चम्मचराई
  6. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  7. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. गीला मसाला :
  12. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  13. 1 छोटाटुकड़ा नारियल
  14. 3हरी मिर्च
  15. 1/2" अदरक
  16. 6कली लहसुन
  17. 1/2 कपहरा धनिया
  18. 8पीस इमली के छोटे टुकड़े

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    करेला छीलकर दो टुकड़े कर लें अब बीच में से चीर ले. नमक लगा ले. एक कड़ाई में पानी डालकर गरम करने रखें. बीचमे जाली रखे. उसमे नमक लगे हुए करेले रखकर ढककर 5 मिनिट उबाल ले.अब हल्के हाथ से निचोड़ ले. बीज होंगे तो नीकल जाएंगे

  2. 2
  3. 3

    दूसरी तरफ कड़ाई में सिंगदाना भून ले. अब मिक्सी के जार में भुना हुआ सिंगदाना नारियल हरी मिर्च अदरक लहसुन हरा धनिया और इमली थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें.

  4. 4

    एक कड़ाई में 3 बड़े चम्मच तेल गरम करने रखें उसमें राई डालें राई तिड़क जाएं तब हींग और प्याज़ डाले. प्याज ब्राउन हो जाए तब हल्दी मिर्ची धनिया पाउडर डालकर मिला ले.

  5. 5

    अब पीसा हुआ मसाला डालकर तेल छुटने तक भूने. अब करेले डालकर मिलाएं. अब एक कप पानी और नमक डालकर 10 मिनिट ढककर पकाएं.

  6. 6
  7. 7

    अब स्वादिष्ट ग्रेवी वाले करेले की सब्जी तैयार है रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स (13)

Similar Recipes