शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 सर्विंग
  1. 1बॉउल उड़द दाल धुली
  2. 1बॉउल मूंग धुली
  3. 1 इंचअदरक
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1बॉउल मीठी सोंठ
  6. 1बॉउल हरी चटनी
  7. 1बॉउल फ्रेश दही (फेंटी हुई)
  8. 1बॉउल पापड़ी
  9. 2 चम्मचभुना जीरा (पिसा)
  10. 2 चम्मचचाट मसाला
  11. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2-3 चम्मचनमक
  13. 1/4 छोटी चम्मचसोडा पाउडर
  14. वेजिटेबल ऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को धोकर साफ़ करें पानी डालकर रातभर भीगा कर रखें सुबह दाल को धोकर साफ़ करें ग्राइंडर जार में डालें हरी मिर्च अदरक डालकर पीस लें अब एक बडे़ बॉउल में डालें थोड़ा नमक सोडा पाउडर डालकर मिक़्स करें 1 घंटा ढककर रखें।
    अब बैटर को अच्छी तरह से फेंट लें! कढाई में तेल डालकर गरम करें मीडियम फ्तेम पर सारे वडे बना कर तैयार करें!

  2. 2

    सर्व करने से 10 मिनट पहले बडे़ नमक वाले पानी में भीगा दे अब पानी से निकाल कर हाथ से दबाकर अतिरिक्त पानी निकाल दें और दही में डालें!

  3. 3

    सर्विंग प्लेट में लगाएं पापड़ी रखें ऊपर से दही, चटनी, जीरा, चाट मसाला, मिर्च, नमक डालकर सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes