मसाला काले चने

Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11

#ga24
#काले चने

शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 150 ग्रामकाले चने रात भर भीगे हुए
  2. 1नींबू का रस
  3. 2 चम्मचदेसी घी
  4. 1/2 चम्मचभुना हुआ जीरा दरदरा पीस हुआ
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/4 कपहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 1/2गरम मसाला पाउडर
  8. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 2-3चुटकीहींग
  12. 2-3चुटकीखाने वाला मीठा सोडा

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कुकर को गैस पर गर्म करके एक चम्मच देसी घी डालकर रात पर भीगे हुए काले चने को दो-तीन बार पानी से धोकर कुकर में 2 से 3 मिनट तक भुनेंगे अब आधा कप पानी और मीठा सोडा, चौथाई चम्मच नमक डालकर अच्छे से मिक्स करके दो से तीन सीट लगाएंगे।

  2. 2

    अब एक पेन में एक चम्मच देसी घी, हींग डालकर उबले हुए काले चने को डालकर अच्छे से भुनेंगे और सारे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करके दो से 3 मिनट और भुनेंगे।

  3. 3

    अब हरा धनिया और गरम मसाला पाउडर व नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और प्लेट में रखकर मसाला चने सर्व करेंगे।

  4. 4

    मसाला चने को हम नवरात्रि में हलवे के साथ भी खा सकते हैं केवल इसमें हरा धनिया, चाट मसाला और नींबू नहीं डालना है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और ताकतवर, पौष्टिक होते हैं।
    इस प्रकार के काले चने हमें सुबह के नाश्ते में खाने चाहिए यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesMasala Black Chickpeas