केले के तने का देसी सब्ज़ी

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

#DR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 18” लम्बा केले का तना
  2. 4-5बड़ी चाय चम्मच ताज़ा नारियल कद्दूकस किया
  3. 2छोटी चाय चम्मच नारियल का तेल
  4. 1छोटी चाय चम्मच राई
  5. 1छोटी चाय चम्मच सफ़ेद उड़द दाल
  6. 1/4छोटी चाय चम्मच हल्दी
  7. 1/4छोटी चाय चम्मच नमक
  8. 1डंठल कड़ी पत्ते
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 कपपानी +2 बड़ी चाय चम्मच दही
  11. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    केले के तने के बाहरी परत हटाकर गोल आकार में काट लें, साथ में उसमें से रेशे हटाते रहें. ३-४ का सेट बना लें ।

  2. 2

    अब इनको पतला पतला काटेँ. अब फिर से छोटे टुकड़ों में काट लें । काट कर दही मिला पानी में डालें । पूरा काटने के बाद दही पानी को फेंक दे । अब भाप में ४-५ मिनट तक पकाये ।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गरम कर राई, सफ़ेद उड़द दाल का छौंक लगायें. हल्दी, हींग, हरी मिर्च और कड़ी पत्ते डालें । पका केले के तने को डालें । नमक मिलाएँ. १ मिनट तक सबको मिलाएँ । नारियल डाल कर अच्छी तरह से मिला लें । आपका दक्षिण भारत का देसी सब्ज़ी तैयार है । बहुत फ़ायदे का है ये सब्ज़ी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes