ग्वार फली उसली

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा और २० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपबारीक कटा हुआ गवारफली
  2. 1/4 कपअरहर दाल
  3. 1लाल मिर्च
  4. 1डंठल कड़ी पत्ते
  5. 2छोटी चाय चम्मच तेल
  6. 1/2छोटी चाय चम्मच राई
  7. 1छोटी चाय चम्मच सफ़ेद उड़द दाल
  8. 1 चुटकीहींग
  9. नमक
  10. 1/2छोटी चाय चम्मच हल्दी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा और २० मिनट
  1. 1

    ग्वार फली के धोकर बारीक काट लें, अरहर की दाल को धोकर पानी में १ घंटा भिगो दें. लाल मिर्च भी उसमें डालें । अब दाल और लाल मिर्च को पानी हटाकर दरदरा पीस लें ।

  2. 2

    कटे ग्वार फली में पिसा दाल मिलाएँ. हल्दी और नमक मिलाएँ और १० मिनट तक भाप में पका लें ।ठंडा होने दें । कढ़ाई में तेल गरम करें और राई, सफ़ेद उड़द दाल का छौंक लगायें,

  3. 3

    हींग और कड़ी पत्ते तोड़कर डालें, ग्वार फली/ दाल के मिश्रण को मिलाएँ, १-२ मिनट तक धीमी आँच में भून लें, आपका ग्वार फली उसली तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes