Traditional Kozhakkattai (Modak)

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा और ३० मिनट
४ लोग
  1. 1 कपचावल
  2. 1 छोटानारियल
  3. 1/2 कपगूड
  4. 1छोटी चाय चम्मच इलायची पाउडर
  5. 6-7बड़ी चाय चम्मच नारियल तेल
  6. 1/2 कपसफ़ेद उड़द दाल
  7. 1/4 कपताज़ा कद्दूकस किया नारियल
  8. नमक
  9. 1छोटी चाय चम्मच राई
  10. 1छोटी चाय चम्मच सफ़ेद उड़द दाल
  11. 1डंठल कड़ी पत्ते
  12. चुटकीभर हींग
  13. 2 कपपानी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा और ३० मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर साफ़ पानी में २ घंटे तक भिगो दें । अब पानी हटा कर २ कप पानी में से थोड़ा सा डालकर बिलकुल महीन पीस लें । अब बचा हुआ पानी भी मिलाएँ और चुटकी नमक मिलाएँ. १ छोटी चाय चम्मच नारियल तेल डालें । अब सब अच्छी तरह से मिला कर आँच में लगातार चलाते हुए पकायें ।

  2. 2

    इसे एक परात में निकाल लें । सहने लायक़ गरम आटे को हाथ से गूँथे । टुकड़ों में बाँट कर लम्बा आकार देकर रख लें ।

  3. 3

    ताज़ा नारियल और गूड मिलाकर पकायें. इलायची पाउडर मिलाएँ

  4. 4

    छोटे टुकड़ों में बाँट दें, चावल का जो आटा बनाया है, उसमें से छोटे टुकड़े निकाल कर गोल बना लें. हाथ से धीरे-धीरे दबाकर कटोरा का आकार देकर उसमें नारियल का मीठा भरवा रख कर बंद कर दें । अब ७-८ मिनट तक भाप में पका लें ।

  5. 5

    सफ़ेद साबुत उड़द दाल को धोकर साफ़ पानी में २ घंटे तक भिगो दें । पानी हटाकर हरी मिर्च और अदरक डालकर दरदरा पीस लें ।६-७ मिनट तक भाप में पका लें । ठंडा होने पर हाथ से छोटे टुकड़ों में तोड़ लें । तेल गरम कर राई और सफ़ेद उड़द दाल का छौंक लगायें । कड़ी पत्ते डालें । पिसा हुआ दाल डालकर नमक मिलाकर धीमी आँच में पकायें । ताज़ा नारियल भी मिलाएँ । नींबू का रस ओर धनिया पत्ती मिलाएँ

  6. 6

    चावल का आटा जो बनाये थे, उसका कटोरा बनाकर दाल का भरवा भरकर लम्बा आकार दें । ६-७ मिनट तक भाप में पका लें । यह दोनों हमारे दक्षिण भारत में गणेश चतुर्थी का मुख्य प्रसाद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes