अंडा ब्रेड कटलेट

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिंट
2 लोग
  1. 20अंडे
  2. 2ब्रेड स्लाइस
  3. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  4. 2छोटे चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  5. 1 छोटा चम्मचधानिया पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. 2छोटे चम्मच मैगी मसाला
  8. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1 कटोरीब्रेड क्रम्स
  10. 1 छोटा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 4हरी मिर्च
  13. 1मुट्ठी हरी धनिया
  14. 1मुट्ठी पुदीना

कुकिंग निर्देश

30मिंट
  1. 1

    अंडे को उबाल लें और ठंडा होने दें

  2. 2

    अंडा ठंडा होने के बाद कद्दूकस कर लें और उसमें ब्रेड के स्लाइस को भिगोकर एक्स्ट्रा पानी निकल ले और डाले सभी सूखे मसाले,कॉर्नफ्लोर, हरी मिर्च, हरी धनिया, पुदीना डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  3. 3

    मिक्स करे हुए मिश्रण के टिक्की बनाए

  4. 4

    कटोरी में कॉर्नफ्लोर की स्लरी बना लें अंडे की टिक्की को स्लेरी में डिप करले

  5. 5

    स्लेरी से निकल कर ब्रेड क्रम्स से कोट करले

  6. 6

    कड़ाई में तेल डालकर गरम होने दे और अंडा ब्रेड कटलेट को डीप फ्राई करें

  7. 7

    गरम अंडा ब्रेड कटलेट को दही, टोमाटोसॉस या कोई भी चटनी के साथ सर्वे करे

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes