ब्रेड स्प्रिंग रोल्स

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिंट
3 लोग
  1. 3आलू
  2. 7ब्रेड स्लाइस
  3. 2चीज़ क्यूब्स
  4. 2छोटे चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  5. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 2छोटे चम्मच धानिया पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचचाट मसाला पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मचकालीमीर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. 1 कटोरीब्रेड क्रम्स
  11. 1प्याज
  12. 2छोटे चम्मच नमक
  13. 4हारी मिर्च
  14. 1मुट्ठी हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिंट
  1. 1

    आलू को धोकर उबाल लें और ठंडा होने दें

  2. 2

    ठंडा होने के बाद आलू को अच्छी तरह स्मैश करले और सभी सूखे मसाले, चीज़, प्याज और हरी मिर्च, हरी धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  3. 3

    ब्रेड स्लाइस के साइड्स निकाल ले

  4. 4

    कटोरी मे कॉर्नफ्लोर और थोड़ा पानी, चिली फ्लेक्सडालकर घोल बनाएं

  5. 5

    आलू के मिश्रण से रोल्स बनाकर रक ले

  6. 6

    आलू के रोल्स को ब्रेड में रक कर फोल्ड करले

  7. 7

    ब्रेड रोल्स को कॉर्नफ्लोर में डिप करले फिर ब्रेडक्रम्स से कोट करले

  8. 8

    सभी ऐसे ही बना कर रक ले

  9. 9

    कड़ाई में तेल डालकर गरम होने दे फिर दीप फ्राई करके निकल ले

  10. 10

    गरम ब्रेड चीज़ रोल्स को रेड डिप या कोई भी चटनी के साथ सर्वे करे

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes