सूजी आलू के हार्ट बाइटस (Heart bites of semolina potato)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#ga24
#suji
#pudina
सूजी और उबले आलू से बना यह एक क्रिस्पी और चटपटा नाश्ता है जिसे आप शाम की छोटी मोटी भूख में बनाकर खा सकते हैं.चटपटा और कुरकुरा होने के कारण यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. यह नाश्ता छोटे और बड़े सभी को पसंद आने वाला है तो आप भी इसे ट्राई कर अवश्य देखें!
मैंने इसे आकर्षक रूप देने के लिए हार्ट शेप में बनाया है आप इसे टिक्की, बेलनाकार, चौकोर या ओवल शेप में भी बना सकते हैं. इस नाश्ते की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसे पहले से भी बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं और गेस्ट के आने पर डीप फ्राई कर सर्व कर सकते हैं .... तो है ना इजी....😄🤗

सूजी आलू के हार्ट बाइटस (Heart bites of semolina potato)

#ga24
#suji
#pudina
सूजी और उबले आलू से बना यह एक क्रिस्पी और चटपटा नाश्ता है जिसे आप शाम की छोटी मोटी भूख में बनाकर खा सकते हैं.चटपटा और कुरकुरा होने के कारण यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है. यह नाश्ता छोटे और बड़े सभी को पसंद आने वाला है तो आप भी इसे ट्राई कर अवश्य देखें!
मैंने इसे आकर्षक रूप देने के लिए हार्ट शेप में बनाया है आप इसे टिक्की, बेलनाकार, चौकोर या ओवल शेप में भी बना सकते हैं. इस नाश्ते की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसे पहले से भी बनाकर फ्रिज में रख सकते हैं और गेस्ट के आने पर डीप फ्राई कर सर्व कर सकते हैं .... तो है ना इजी....😄🤗

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 2+1/2 कप पानी
  3. 3उबले और कद्दूकस किए हुए आलू
  4. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  5. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  6. 3/4 चम्मचचाट मसाला
  7. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  8. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  9. स्वाद के अनुसार नमक
  10. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  11. जरूरत अनुसार हरी धनिया बारीक कटी
  12. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  13. जरूरत अनुसार कुछ पुदीना पत्ती (बारीक कटी)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    उबले आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें और हरी मिर्च और हरी धनिया को काट लें. दूसरी तरफ एक पैन में 2 + 1/2 कप पानी गर्म करें.

  2. 2

    पानी में जीरा,चिल्ली फ्लेक्स, नमक, चाट मसाला, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालें.

  3. 3

    अब गर्म पानी में थोड़ा-थोड़ा करके सूजी डालें और बराबर चलाते हुए पकाएं.

  4. 4

    हमें बराबर स्पेटुला से चलते हुए सूजी को पकाना है. जल्द ही इसका पानी सूख जाता है और सूजी पक जाती है. जब सूजी सतह को छोड़ने लगे तब गैस ऑफ कर दे और कद्दूकस किया हुआ आलू डालकर अच्छी तरह मिला ले और मैश कर लें.

  5. 5

    अब इसमें बारीक कटी हरी धनिया पत्ती, हरी मिर्च और पुदीना पत्ती डाले. सबको चिकना करते हुए डो फार्म में रखेंगे.

  6. 6

    अब आप मनचाहा सूजी आलू बाइट्स को शेप दें. मैंने इसे हार्ट शेप में और टिक्की की तरह बनाया है.

  7. 7

    अब कुकिंग ऑयल को गर्म करेंगे और मध्यम आंच पर इस नाश्ते को तलकर निकाल लेंगे. आप चाहे तो इसे शैलो फ्राई भी कर सकते हैं.

  8. 8
  9. 9

    हमारे स्वादिष्ट और क्रिस्पी सूजी आलू के हार्ट बाइट्स रेडी है.

  10. 10

    आप इस स्वादिष्ट नाश्ते को सॉस या किसी भी चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं

  11. 11

    नोट -
    आप इन्हें पहले से बनाकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डीप फ्राई या सेलो फ्राई कर सर्व सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes