हिंगुड़ा या आम का खट्टा मीठा अचार

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ca2025
यह अचार झटपट बनकर तैयार होता है और घर में रखे बहुत ही कम सामग्री में बनता है और इसे आप रखकर 2 साल भी खा सकते हैं

हिंगुड़ा या आम का खट्टा मीठा अचार

#ca2025
यह अचार झटपट बनकर तैयार होता है और घर में रखे बहुत ही कम सामग्री में बनता है और इसे आप रखकर 2 साल भी खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
  1. 2 किलोआम
  2. 1 चम्मचहींग बुरादा
  3. 3 चम्मचनमक
  4. 1/2 कटोरीचीनी
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडरl

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आम का खट्टा मीठा अचार बनाने के लिए सर्वप्रथम फ्रेश कच्चे आम ले उसे अच्छेसे साफ पानी से दो-तीन बार धो लें फिर उसे कपड़े से पोछ कर उसका छिलका उतार ले फिर आम के आठ पीस कर ले

  2. 2

    फिर उसमें नमक व हींग मिलाए और अच्छे से मिक्स कर दें उसे एक दिन के लिए ढक कर रख दे अगले दिन उसको धूप दिखाएं

  3. 3

    शाम कोफिर से उसमें आप हींग मिलाएं और उसके बाद उसमें लाल मिर्च पाउडर डालें और उसको अच्छे से मिक्स कर दें इस आचार में हींग की मात्रा थोड़ी ज्यादा डाली जाती है इसलिए इसको हिंगुड़ा भी कहते हैं

  4. 4

    उसके बाद आप इसमें चीनी मिलाएं और सभी सामग्री को मिक्स करके दो दिन तक धूप दिखाएं आपका झटपट बनने वाला अचार बनकर तैयार है इसे जार में बंद करके रख दे और बीच-बीच 2 महीने में धूप दिखा दे यह आम का खट्टा मीठा अचार बहुत ही टेस्टी व स्वादिष्ट लगता है इसे आप मठरी,पराठे, ताहरी व खिचड़ी के सन्ग से खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes