बाजरा मेथी ढेबरा

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#ga24
#बाजार + मेथी

शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
10 ढेबरा
  1. 1 कपबाजरा आटा
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 1 कपताजी मेंथी बारीक कटी हुई
  4. 1हरी मिर्च
  5. 6कली सूखा लहसुन
  6. 1 छोटाटुकड़ा गुड
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 1 चम्मचसफेद तिल
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचनमक
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचअजवाइन
  14. 1 चम्मचदही
  15. 2 चम्मचतेल के लिए मोयन के लिए
  16. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    मेथी को अच्छे से साफ करके दो-तीन पानी से धोकर बारीक काटें
    मिक्सिंग बाउल में बाजरा और गेहूं का आटा डालें
    अदरक लहसुन हरी मिर्च को इकट्ठा कुट ले
    गुड़ में थोड़ा सा पानी डालकर गला ले

  2. 2

    आटे में सारे सूखे मसाले तिल अजवाइन जीरा बारीक कटी मेथी अदरक लहसुन का पेस्ट दही और गुड़ का पानी डालें

  3. 3

    दो चम्मच तेल डालकर आवश्यकता अनुसार पानी की सहायता से आटा गुथे
    हाथों पर तेल लगाते हुए छोटी सी लोई लेकर हाथों पर फ्लैट करें इसी प्रकार सारे ढेबरे बनाकर रखें

  4. 4

    पैन में तेल गर्म करें मीडियम लो फ्लेम पर सुनहरा ब्राउन होने तक सारे ढेबरा को तलें

  5. 5

    इसे गरमा गरम खाएं या ठंडा करके चाय या दही के साथ एंजॉय करें

  6. 6

    सर्दियों में यह नाश्ता शरीर को गर्माहट देने के के साथ-साथ पौष्टिक भी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes