गोभी के पात्रा

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#Cheffeb
Week 3
आपने अरबी के पात्रा या पालक के पात्रा तो खाए होंगे लेकिन यह बहुत ही टेस्टी युनीक रेसिपी है गोभी के पात्रा
वाकय में बहुत ही टेस्टी बनते हैं और बनाने में बहुत आसान है गोभी के पात्रा को जरूर ट्राई करें

गोभी के पात्रा

#Cheffeb
Week 3
आपने अरबी के पात्रा या पालक के पात्रा तो खाए होंगे लेकिन यह बहुत ही टेस्टी युनीक रेसिपी है गोभी के पात्रा
वाकय में बहुत ही टेस्टी बनते हैं और बनाने में बहुत आसान है गोभी के पात्रा को जरूर ट्राई करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 से 6 लोगों
  1. 12पत्ते गोभी के
  2. 1 कटोरीचने का आटा
  3. 2 टेबलस्पूनचावल का आटा
  4. 2 टेबल स्पूनअदरक मिर्ची की पेस्ट
  5. 2 टी स्पूनअजवाइन
  6. 2टेबल्स इन हरा धनिया
  7. 2 टेबलस्पूनसफेद तिल
  8. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टेबल स्पूनघनीया जीरा पाउडर
  11. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  12. 1 टेबल स्पूननमक
  13. 1 टेबल स्पूनचीनी
  14. 2 टेबल स्पून‌ नींबू का रस
  15. 1 टी स्पूनखाने का सोडा
  16. 2‌ कटोरी पानी
  17. 3 टेबल स्पूनतेल
  18. 1 टेबलस्पूनराइ
  19. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  20. 1‌ मिर्ची की स्लाइस
  21. 2‌ टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल (गार्निशिंग के लिए)
  22. 1‌ टेबल स्पून खट्टी मीठी लाल मिर्च की चटनी सर्विंग के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    गोभी के पात्रा बनाने के लिए सबसे पहले हम गोभी में से पत्ते को अलग निकाल लेंगे और पानी को गर्म कर लेंगे उसमें नमक डालेंगे और पत्ते को उसमें डाल देंगे थोड़ा सॉफ्ट होने के लिए

  2. 2

    आपको भी मैं तेरी जो संत हिस्सा है सफेद कलर का उसको हम काट लेंगे

  3. 3

    अब एक बोल में चने का आटा चावल का आटा उसमें नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया जीरा पाउडर गरम मसाला सफेद तिल चीनी और नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिला देंगे

  4. 4

    अदरक मिर्ची की पेस्ट हरा धनिया और सफेद तिल डालकर मिक्स करेंगे ‌धीरे-धीरे करके पानी डालकर थोड़ा सा घड़ा घोल बना लेंगे

  5. 5

    हाथों से गोभी के पत्ते में खिरा को लगाते जाएंगे फिर उसके ऊपर दूसरा पत्ता रखेंगे फिर से उसे पर खीरा लगा देंगे इस तरह 5 या 6 जैसा आप चाहे वैसे पत्ते के लेयर बनाकर रख सकते हैं

  6. 6

    फिर उसे नीचे से फोल्ड करके रोल बनाएं स्टीमर को गर्म रखें ग्रीस की हुई थाली पर रोल पात्रा को रख दें 10 मिनट के लिए उसे स्टीम करें

  7. 7

    पात्रा को एकदम ठंडा होने दे और कट कर ले कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें राई मेथी दाने सफेद तिलहींग और मिर्च की स्लाइस डालकर तड़का तैयार करेंगे और एक-एक करके पात्रा को उसमें में डालेंगे और हल्के हाथों से ऊपर नीचे टोस करके उसे मिक्स कर देंगे ऊपर से कद्दूकस किया हुआ नारियल और हरा धनिया डालकर मिक्स करेंगे गरमा गरम गोभी के पात्रा को ताजी लाल मिर्च लहसुन की चटनी आपके साथ एंजॉय करें

  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes