चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#PF

शेयर कीजिए

सामग्री

40, 45 मिनट
2,3 सर्विंग
  1. 2 कटोरीमैदा
  2. 3/4 कटोरीदही
  3. 1/2 चम्मचतेल
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मच चीनी
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 2 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  8. 2–3 चम्मच मेयोनीज
  9. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  10. 2चीज़ क्यूब
  11. 2–3 चम्मच मोज़रैला चीज़
  12. 1टमाटर छोटे कटे
  13. 1प्याज चौकोर कटे
  14. 2मशरूम कटे
  15. 2 चम्मचकॉर्न
  16. 2 चम्मचसीजनिंग
  17. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

40, 45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में मैदा ले कर उसमें नमक चीनी और दही डालें।

  2. 2

    एक सॉफ्ट आटा गूंथे और हथेली से मसाला कर चिकना करें और 5–7 मिनट राइज होने रखें।एक 7"की रोटी बेलें और एक उससे 1"छोटी रोटी बेलें। बड़ी रोटी बेल कर प्रीक करें। ऊपर से चीज़ क्यूब घिस कर रखें।

  3. 3

    ऊपर से छोटी रोटी रखें। बड़ी रोटी को अंदर की तरफ फोल्ड करें।

  4. 4

    सभी सॉस और सब्जियां रखें।

  5. 5

    ऊपर से कॉर्न और मोज़रैला चीज़ लगा कर प्री हीट ओवन में 180० पर 25–30 मिनट बेक करें।चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा गरम ही सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes