व्रत वाले साबूदाना आलू की खिचड़ी

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#ec
#week2
यह साबूदाने की खिचड़ी किसी भी व्रत में खाई जा सकती है यह एक सात्विक खिचड़ी है जो व्रत के दौरान बनाकर खाया जाता है ।बहुत ही सिंपल और कम सामग्रियों के साथ बनकर तैयार हो जाती है यह खिले-खिले साबूदाना आलू की खिचड़ी।

व्रत वाले साबूदाना आलू की खिचड़ी

#ec
#week2
यह साबूदाने की खिचड़ी किसी भी व्रत में खाई जा सकती है यह एक सात्विक खिचड़ी है जो व्रत के दौरान बनाकर खाया जाता है ।बहुत ही सिंपल और कम सामग्रियों के साथ बनकर तैयार हो जाती है यह खिले-खिले साबूदाना आलू की खिचड़ी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
दो लोग
  1. 100 ग्रामबड़े वाले साबूदाना जिसे दो-तीन घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख देंगे
  2. 2-4मीडियम साइज के आलू
  3. स्वाद अनुसारसेंधा नमक
  4. 1,2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  5. 2-3 चम्मचघी
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  7. 1-2हरी मिर्च कटे हुए

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    साबूदाने को दो-चार घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख देंगे।

  2. 2

    आलू,हरा धनिया और हरी मिर्च को काटकर तैयार कर लेंगे। एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करेंगे और उसमें जीरा डालकर चटका लेंगे।

  3. 3

    अब उसमें कटे हुए आलू और हरी मिर्च डालकर थोड़ी देर आलू के पकने तक भून लेंगे।

  4. 4

    जब आलू पक जाए तब उसमें भीगे हुए साबूदाने को डाल देंगे फिर उसमें सेंधा नमक और बारीक कटी धनिया पत्ती डालकर एक-दो मिनट के लिए भून लेंगे।

  5. 5

    सभी को अच्छे से मिलाते हुए पका लेंगे एक दो मिनट उसके बाद गैस ऑफ कर देंगे।

  6. 6

    तैयार है हमारे व्रत वालेआलू और साबूदाने की खिचड़ी जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है और बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाती है।

  7. 7

    इसे व्रत के दौरान खाया जाता है चाहे शिवरात्रि हो या नवरात्रि किसी भी व्रत में इसे बनाकर खा सकते हैं। आप चाहे तो उसमें मूंगफली भूनकर भी डाल सकते हैं मैंने नहीं डाली है।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes