पालक पत्ता चाट (Palak Patta Chaat Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

#CA2025
#cookpadindia
3) पालक क सूप या सब्जी बनाते होगे आज मैने पालक के पत्ते के चाट के लिए पालक के पत्ते को क्रिस्पी बनाने के लिए बेसन के मसाले वाले बैटर में डालकर फ्राई किया है और उसकी चाट बनाई है, सबको बहुत ही पसंद आई मैने फर्स्ट टाइम ही बनाया पर अब बार बार बनाए ऐसी रेसिपी है,आप भी जरूर ट्राई करे।

पालक पत्ता चाट (Palak Patta Chaat Recipe In Hindi)

#CA2025
#cookpadindia
3) पालक क सूप या सब्जी बनाते होगे आज मैने पालक के पत्ते के चाट के लिए पालक के पत्ते को क्रिस्पी बनाने के लिए बेसन के मसाले वाले बैटर में डालकर फ्राई किया है और उसकी चाट बनाई है, सबको बहुत ही पसंद आई मैने फर्स्ट टाइम ही बनाया पर अब बार बार बनाए ऐसी रेसिपी है,आप भी जरूर ट्राई करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
3 सर्विंग
  1. 20पालक के पत्ते
  2. 1 कपबेसन
  3. 2 चमचचावल का आटा
  4. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चमचधनिया जीरा पाउडर
  6. 1/2 चमचअजवाइन
  7. 1/2 छोटाचमच हल्दी पाउडर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 2 कपतेल तलने के लिए
  10. 1/2 कपदही
  11. 2 चमचटमाटर सॉस
  12. 1/2खीरा
  13. 1टमाटर
  14. 1/2बीट
  15. 1प्याज
  16. 1/2कच्चा आम
  17. 2 चमचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    पालक के पत्ते को अच्छे से पानी में डाल कर धो ले। फिर एक बर्तन में बेसन और चावल का आटा छान कर ले और स्वाद अनुसार नमक, लाल मिर्च, हल्दी, धनिया जीरा पाउडर और अजवाइन डालें और पानी डाल कर बैटर तेयार करे।

  2. 2

    अब एक पत्ते को इस बैटर में डाले और पत्ते के दोनों तरफ बैटर आ जाए फिर पालक पत्ते को गरम तेल में क्रिस्पी फ्राई करें।। अब सारी सलाद की चीजें को छोटे टुकडे में काट लें।

  3. 3

    अब ये क्रिस्पी पालक के पत्ते को प्लेट में रखे ऊपर दही डाले फिर टमाटर सॉस डाले फिर कटे हुवे खीरा, बीट,टमाटर, कच्ची आम,प्याज डाले और चाट मसाला डाले और सर्व करें

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes