बेसन वाली सहजन/ सेंघ (Besan sehjan /sengh wali recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#CA2025
#सहजन / ड्रमस्टिक स्टिर फ्राई
#week4
एक स्वस्थ और स्वादिष्ट साइड-डिश है ,सहजन केरल में बहुतायत में उपलब्ध होती है बंगल में भी बहुत पाए जाते है , में एक बंगाली परिवार से हु , हमारे घर इससे कई तरह के व्यंजन बनाए जाते है जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकते ,आज मैंने अपने की मां रेसिपी अनुसरण कर के सहजन / ड्रमस्टिक स्टिर फ्राई बनाई हु। इस पौष्टिक सब्जी का उपयोग केवल केरल स्टाइल सांबर में मुख्य सब्जियों में से एक के रूप में किया जाता है। लेकिन हमारे लिए, यह दोपहर के भोजन के लिए हमारे रोज़ाना के साइड-डिश का एक अनिवार्य तत्व है।

बेसन वाली सहजन/ सेंघ (Besan sehjan /sengh wali recipe in Hindi)

#CA2025
#सहजन / ड्रमस्टिक स्टिर फ्राई
#week4
एक स्वस्थ और स्वादिष्ट साइड-डिश है ,सहजन केरल में बहुतायत में उपलब्ध होती है बंगल में भी बहुत पाए जाते है , में एक बंगाली परिवार से हु , हमारे घर इससे कई तरह के व्यंजन बनाए जाते है जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकते ,आज मैंने अपने की मां रेसिपी अनुसरण कर के सहजन / ड्रमस्टिक स्टिर फ्राई बनाई हु। इस पौष्टिक सब्जी का उपयोग केवल केरल स्टाइल सांबर में मुख्य सब्जियों में से एक के रूप में किया जाता है। लेकिन हमारे लिए, यह दोपहर के भोजन के लिए हमारे रोज़ाना के साइड-डिश का एक अनिवार्य तत्व है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 300 ग्रामसहजन
  2. 3 बड़े चम्मचतेल
  3. 1/2छोटे चम्मच हल्दी
  4. 2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  5. 2-3छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1छोटे चम्मच गरम मसाला
  7. 1/4छोटे चम्मच हींग
  8. 1/2छोटे चम्मच अजवाइन
  9. 2 कपपानी
  10. 2छोटे चम्मच नमक या स्वादानुसार
  11. 3 बड़े चम्मचसूजी
  12. 4 बड़े चम्मचबेसन
  13. 1छोटे चम्मच कसूरी मेथी
  14. 1/4 छोटी चम्मच चीनी
  15. 1/2छोटे चम्मच सौंफ

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सहजन / ड्रमस्टिक स्टिर फ्राई:- सहजन की फलियों को धोकर साफ करें। चाकू की मदद से छिलका खुरचें, उंगलियों के बराबर लंबाई के टुकड़ों में काटें और अच्छी तरह से धोएँ।

  2. 2

    अब धोए हुए सहजन /ड्रमस्टिक्स 1/2 नमक और पानी में लगभग 10 मिनट तक पकाएं, फिर तय समय के बाद गैस बंद कर दे और पानी को छान ले और सहजन को ठंडा होने के लिए एक तरफ रख दें।

  3. 3

    जैसे सहजन ठंडे हो जाए तब एक मिश्रण बाउल में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, धनियां पाउडर, दोनों हाथों से क्रश किए हुए अजवाइन, कसूरी मेथी,सौंफ, हींग,एक छोटे चम्मच तेल और 2 छोटे चम्मच पानी डाल के मसाले को मिक्स कर ले।

  4. 4

    अब सारे सहजन को मसाले के मिश्रण को अच्छे से कोट कर ले और 5 मिनिट के लिए रेस्ट कर ने दे। अब बड़े प्लेट में सूजी,बेसन, 1 छोटे चम्मच धनियां पाउडर,1 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वाद अनुसार नमक, चुटकी भर गरम मसाला डाल के अच्छे से मिक्स कर ले।

  5. 5

    अब मेरिनेट किए सहजन को एक एक कर के अच्छे से कोट कर ले, साथ ही एक बड़े पैन में तेल गरम कर ले तेल को बहुत अच्छे से गर्म होने दीजिए।

  6. 6

    अब गर्म किए तेल एक एक कर कोट सहजन डाले आंच को तेज ही रखें जब तक तेल ऊपर नहीं आजाएं तब तक पलटे नहीं तो सारे मसाले अलग हो जाएगी,बस ऐसे ही सारे सहजन को स्टिर फ्राई कर ले।

  7. 7

    नोट्स 1 :- सहजन टुकड़ों को जब नमक के पानी में उबाले तब चुटकी भर चीनी डाले इससे इसके कलर और स्वाद दोनों बरकरार रहेगी। नॉट्स 2 :- कोटिंग किए हुए सहजन को तेज आंच फ्राई करे जब तक नहीं तेल ऊपर नहीं दिखाई दे जैसे तेल देख जाए तब गैस की फ्लेम को हल्का लो कर दे।

  8. 8

    ए एक साइड डिश चाहे तो आप ऐसे ही खाओ या तो बीटरूट की चटनी या अपनी मन पसंद डाल राइस के साथ भी परोस सकते हो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes