सहजन का शोरबा (Drumstick Soup)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#CA2025
#week_4
#Sahjan
सहजन को मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है इसे हम शोरबा और सूप के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं । सूप और शोरबा में मुख्य अंतर उसके गाढेपन में होता है ।‌ शोरबा सूप की तुलना में पतला होता है,और जल्दी तैयार होता हैं जबकि सूप में अधिक गाढ़ापन होता है ।
अगर हम सहजन में मौजूद गुणों की बात करें तो इसमें कैल्शियम आयरन ,प्रोटीन ,विटामिन सी, विटामिन ई जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को बहुत लाभ पहुंचाते हैं । सहजन के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में बहुत मदद मिलती है ।बदलते मौसम में शरीर को संक्रमण से बचाने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि हम सहजन का शोरबा कैसे झटपट बना सकते हैं ।

सहजन का शोरबा (Drumstick Soup)

#CA2025
#week_4
#Sahjan
सहजन को मोरिंगा के नाम से भी जाना जाता है इसे हम शोरबा और सूप के रूप में डाइट में शामिल कर सकते हैं । सूप और शोरबा में मुख्य अंतर उसके गाढेपन में होता है ।‌ शोरबा सूप की तुलना में पतला होता है,और जल्दी तैयार होता हैं जबकि सूप में अधिक गाढ़ापन होता है ।
अगर हम सहजन में मौजूद गुणों की बात करें तो इसमें कैल्शियम आयरन ,प्रोटीन ,विटामिन सी, विटामिन ई जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को बहुत लाभ पहुंचाते हैं । सहजन के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में बहुत मदद मिलती है ।बदलते मौसम में शरीर को संक्रमण से बचाने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि हम सहजन का शोरबा कैसे झटपट बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 5-6स्टिक सहजन की
  2. 1बड़े साइज का टमाटर
  3. 1/2प्याज
  4. 1' इंच अदरक
  5. 4कली लहसुन
  6. 3/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  8. 1 चम्मचबटर
  9. 1कली लहसुन, बारीक कटी (छौंक के लिए)
  10. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 2 टेबल स्पूनबारीक कटी हरी धनिया
  13. 1 चम्मचनींबू का रस
  14. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ड्रमस्टिक और प्रयोग में आने वाली अन्य सब्जियों को अच्छी तरह से वॉश कर ले । ड्रमस्टिक को 2 से 3 इंच के टुकड़ों में काट लें और प्याज, टमाटर,अदरक को भी काट ले और लहसुन को छील लें ।

  2. 2

    कुकर में जरूर के अनुसार पानी डालें साथ में ड्रमस्टिक और टमाटर भी डाल दे

  3. 3

    प्याज अदरक लहसुन को भी इसी समय डाल दें ।

  4. 4

    हल्दी पाउडर और नमक भी मिलाएं और कुकर में 2-3 व्हीसल लगा लें ।

  5. 5

    ड्रमस्टिक सहित अन्य सब्जियां भी सॉफ्ट हो गई है उन्हें छलनी पर डाल दीजिए और उसके पानी को रख लीजिए। अब सभी सब्जियों को मैशर से दबा दीजिए और मिक्सी में थोड़ा सा पानी डालकर चला लीजिए । उसे भी छलनी पर डालकर दबा -दबा कर जूस निकाल लीजिए और पहले वाले पानी में मिला दीजिए ।

  6. 6

    अब शोरबे में जीरा पाउडर,काली मिर्च पाउडर मिला दीजिए । एक चम्मच बटर गर्म कीजिए और उसमें थोड़ा से बारीक कटे लहसुन और जीरे का छौक लगाइए और फिर उसे शोरबे में मिला दीजिए ।

  7. 7

    शोरबे में जरूरत अनुसार नींबू का रस मिलाएं ।

  8. 8

    गर्मा गरम पौष्टिक ड्रमस्टिक शोरबा तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes