पीठे वाला कटहल

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#CA2025
#Week5
#कटहल
#आसान और अनोखा
कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसको कई तरह से बनाया जाता है अचार से लेकर बिरयानी तक इसे कई तरह से खाया जाता है यह टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है इसमें कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन , विटामिन ए, विटामिन सी, राइबोफ्लेविन , मैग्नीशियम पोटेशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं आज मै चावल के पीठे वाला कटहल की रेसिपी शेयर कर रही हूं उत्तर प्रदेश में यह खूब खाया जाता है यह टेस्ट में लाजवाब होता है इसे आप पूरी पराठे चपाती आदि के साथ खा सकते हैं

पीठे वाला कटहल

#CA2025
#Week5
#कटहल
#आसान और अनोखा
कटहल एक ऐसी सब्जी है जिसको कई तरह से बनाया जाता है अचार से लेकर बिरयानी तक इसे कई तरह से खाया जाता है यह टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है इसमें कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन , विटामिन ए, विटामिन सी, राइबोफ्लेविन , मैग्नीशियम पोटेशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं आज मै चावल के पीठे वाला कटहल की रेसिपी शेयर कर रही हूं उत्तर प्रदेश में यह खूब खाया जाता है यह टेस्ट में लाजवाब होता है इसे आप पूरी पराठे चपाती आदि के साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
2 लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामकटहल
  2. 1/2 कपचावल
  3. 2प्याज
  4. 5-6लहसुन की कलियां
  5. 1 इंचटुकड़ा अदरक
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा
  7. 1तेजपत्ता
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 इंचटुकड़ा दालचीनी
  12. 3लौंग
  13. 8दाने काली मिर्च
  14. 1बड़ी इलायची
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  17. सरसों का तेल आवश्यकतानुसार
  18. 1 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले पीठे वाला कटहल बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें चावल को धोकर कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो दें

  2. 2

    अब कटहल के टुकड़ों को एक भगौने में डालकर पानी डालें फिर थोड़ा नमक और हल्दी डालकर उबलने रखें

  3. 3

    कटहल थोड़ा नरम हो जाए तो इसे एक छन्नी में निकाल लें भीगे हुए चावल को पानी से निकाल कर मिक्सी जार में डालकर थोड़े पानी के साथ महीन पेस्ट बना लें

  4. 4

    प्याज को छीलकर काटकर मिक्सी जार में डालें अदरक लहसुन दालचीनी लौंग बड़ी इलायची काली मिर्च डालकर महीन पेस्ट बना लें अब एक बाउल में चावल का पेस्ट डालें इसमें हल्दी नमक डालें

  5. 5

    गरम मसाला और एक छोटा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट डालें फिर उबला हुआ कटहल डालें इसे भली प्रकार मिक्स करें

  6. 6

    अब गैस की आंच पर सरसों का तेल गरम करें और इसमें चावल के पीठे में लपटा कटहल डालें और सुनहरा होने तक पकौड़े फ्राई कर लें इन्हें एक प्लेट में निकाल लें

  7. 7

    अब सभी तेल को निकाल लें और एक चम्मच रहने दें इसमें जीरे हींग का तड़का लगाएं तेजपत्ता डालें और फिर प्याज़ लहसुन का पेस्ट डालें फिर इसमें हल्दी लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला पाउडर मिलाए और धीमी धीमी आंच पर भूने

  8. 8

    जब मसाला भली प्रकार भुन जाए तो इसमें चावल के पीठे में फ्राई किया हुआ कटहल डालें इसे खूब अच्छी तरह भूने फिर धनिया पत्ती डालें

  9. 9

    फिर इसमें बारीक कटी धनिया पत्ती डालें अब इसे एक सर्विंग डिश में निकालकर ऊपर से धनिया पत्ती से गार्निश करें और रोटी पराठे चावल के साथ लंच या डिनर में सर्व करें ।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes