भरवा गिलकी की सब्जी

Falguni Shah
Falguni Shah @FalguniShah_40
Mumbai

#CA2025
Week7
गिलकी को ब्लड प्यूरीफायर माना जाता है। ये बॉडी से टॉक्सिंस बाहर निकालती है। जिससे स्क्रीन में निखारआटाहै। इसमें मौजूद आयरन पोटेशियम और विटामिन, ब्लड प्रेशर और ब्रेन फंक्शन को सही रखने में मदद करता है।

भरवा गिलकी की सब्जी

#CA2025
Week7
गिलकी को ब्लड प्यूरीफायर माना जाता है। ये बॉडी से टॉक्सिंस बाहर निकालती है। जिससे स्क्रीन में निखारआटाहै। इसमें मौजूद आयरन पोटेशियम और विटामिन, ब्लड प्रेशर और ब्रेन फंक्शन को सही रखने में मदद करता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनिट
दो व्यक्ति के लिए
  1. 2गिलकी
  2. 1 कटोरीमूंगफली
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचपानी
  8. 3 चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचसरसों के दाने
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 1/4 चम्मचहींग
  12. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  13. 1 चम्मचनींबू का रस
  14. 1/4 चम्मचशक्कर
  15. 1 चम्मचबारीक कटा हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

२५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले गिलकी के छिलके निकाल के चप्पू से मीडियम साइज के गोल काट लीजिए और बीच में से चप्पू से कट कर लीजिए।

  2. 2

    बाद में मूंगफली को 2 मिनट के लिए सेकलीजिए। और मिक्सर जार में दरदरा पीस लीजिये।

  3. 3

    बाद में एक बॉल में लेकर सब मसाले और एक चम्मच पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।और मसाला तैयार कर लीजिए।

  4. 4

    और बनाया हुआ मसाला गिलकी में भर लीजिए। बाद में कडाई में तेल गर्म करके उसमें हींग जीरा सरसों के दाने, लहसुन डालकर थोड़ा सोते होने दीजिए।

  5. 5

    बाद में उसमें भरी हुई गिलकी, धनिया डालकर अच्छे से तेल में मिक्स कर लीजिए और ऊपर से ढक्कन ढक कर सॉफ्ट होने तक पकने दीजिये। बाद में नींबू का रस और शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

  6. 6

    तो अभी हमारी टेस्टी हेल्दी गरमा गरम भरवा गिलकी की सब्जी बनाकर तैयार है सर्विंग बाउल में लेकर सर्व कीजिए। आप यह सब्जी रोटी, भाकरी, रोटला के साथ खा सकते हैं।

  7. 7
  8. 8
  9. 9
  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falguni Shah
Falguni Shah @FalguniShah_40
पर
Mumbai
I love cooking❤️❤️😍🍔🍟🍕🧀🌮🥙🥪🍜🥗🥣🍢🍰🥧🎂🍩🍫🍨🍧
और पढ़ें

कमैंट्स (11)

Similar Recipes