आलू सब्जी विद सूजी पूरी (aloo sabzi with sooji puri recipe in Hindi)

Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928

#MM#9
आटे की पूरी तो हम हमेशा ही बनाते हैं ,इसलिए आज मैंने सूजी की करारी पूरी बनाई।

आलू सब्जी विद सूजी पूरी (aloo sabzi with sooji puri recipe in Hindi)

#MM#9
आटे की पूरी तो हम हमेशा ही बनाते हैं ,इसलिए आज मैंने सूजी की करारी पूरी बनाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4लोग
  1. 250 ग्रामआलू उबले हुए
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  4. 2हरा धनिया
  5. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. 1/2 चम्मचधनिया
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च या स्वादानुसार
  9. 2टमाटर
  10. 2 चम्मचरिफाइंड या तेल
  11. 1/2 चम्मचजीरा हींग
  12. 1कटोरी सूजीपूरी के लिए_
  13. 1 कटोरीदही
  14. आवश्यकतानुसार अजवाइन,हींग,कसूरी मेथी,नमक, मिर्च

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पूरी बनाने के लिए एक कटोरी सूजी में एक कटोरी दही डालेंगे उसके बाद सूजी में अजवाइन, नमक,हींग व कसूरी मेथी डालेंगे अगर जरूरत होगी तो थोड़ा सा पानी भी मिलाएंगे सूजी को ज्यादा टाइ ट नहीं म लना है क्योंकि 10 मिनट रखने के बाद सूजी खुद ही फूल जाएगी।

  2. 2

    अब उबले हुए आलू को हम छीलकर फोड़ लेंगे।

  3. 3

    अब टमाटर,हरी मिर्च और अदरक धनिया को बारीक काट लेंगे।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे व जीरा,हींग डालेंगे गैस की फ्लेम धीरे रखेंगे,आलू टमाटर हरी मिर्च व अदरक डालकर भून लेंगे,और सभी सूखे मसाले मिलाएंगे।

  5. 5

    अब उब ले हुए आलू, व आवश्यकतानुसार पानी मिलाएंगे। उबाल आने पर 10 मिनट तक ढककर धीरे गैस पर पकाएं।

  6. 6

    अब हम कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे व गोल-गोल छोटी-छोटी पूरी बनाएंगे। हमारी गरम-गरम करारी करारी सूजी की पूरी बनकर तैयार हैं,सब्जी भी बन चुकी है। तो तैयार हो जाइए फटाफट खाने के लिए, हरे धनिया से सब्जी को गार्निश करें व किसी मनपसंद आचार के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Goyal
Mamta Goyal @cook_26052928
पर

कमैंट्स (6)

Similar Recipes