चिल्ली पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल (Chilli Paneer, restaurant style)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

चिल्ली पनीर इंडो-चाइनीज व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। मेरे घर में तो यह सब को बहुत पसंद है और मैं तो चिल्ली पनीर की बस दीवानी हूं। बस कॉर्न फ्लोर और मैदा के बैटर में लिपटे तले हुए पनीर के टुकड़ों को हरी शिमला मिर्च, प्याज लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, सोया सॉस और अन्य मसालों से बनी मसालेदार, नमकीन, तीखी और हल्की मीठी सी चिल्ली पनीर का स्वाद अमेजिंग लगता है । चलिए मेरे साथ बनाते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल चिल्ली पनीर !

#CA2025
#week11
#chilli_paneer_restaurant_style
#restaurant_style #Chinese_dish
#Indo_Chinese #cookpadindia

चिल्ली पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल (Chilli Paneer, restaurant style)

चिल्ली पनीर इंडो-चाइनीज व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है। मेरे घर में तो यह सब को बहुत पसंद है और मैं तो चिल्ली पनीर की बस दीवानी हूं। बस कॉर्न फ्लोर और मैदा के बैटर में लिपटे तले हुए पनीर के टुकड़ों को हरी शिमला मिर्च, प्याज लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, सोया सॉस और अन्य मसालों से बनी मसालेदार, नमकीन, तीखी और हल्की मीठी सी चिल्ली पनीर का स्वाद अमेजिंग लगता है । चलिए मेरे साथ बनाते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल चिल्ली पनीर !

#CA2025
#week11
#chilli_paneer_restaurant_style
#restaurant_style #Chinese_dish
#Indo_Chinese #cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 1हरी शिमलामिर्च बड़े साइज की
  3. 1प्याज बड़े साइज का
  4. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  5. 2 चम्मचमैदा
  6. 1 चम्मचबारीक कटे अदरक
  7. 1 चम्मचबारीक कटे लहसुन
  8. 2 चम्मचबारीक कटा स्प्रिंग अनियन
  9. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  10. 1 टी स्पूनया जरूरत अनुसार सोया सॉस
  11. 1 टीस्पूनरेड चिली सॉस
  12. 1 टी स्पूनग्रीन चिली सॉस
  13. 1-2 टी स्पूनसिरका
  14. 1 टी स्पूनचिल्ली फ्लेक्स (ऑप्शनल)
  15. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  16. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर की नमक और पानी से तैयार की हुई पतली स्लरी
  17. 2 चम्मचबारीक चाप्ड प्याज,शिमलामिर्च
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल
  20. जरूरत अनुसार हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चिल्ली पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल बनाने के लिए पनीर को बड़े साइज में काट लेंगे। प्याज और शिमला मिर्च को भी बड़े साइज में काट लेंगे और हरी मिर्च को बारीक- बारीक काट लीजिए।

  2. 2

    ग्रेवी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां को भी बारीक चॉप्ड कर ले जैसे- स्प्रिंग अनियन,प्याज शिमला मिर्च, लहसुन, अदरक आदि ।

  3. 3

    अब एक बाउल में कॉर्नफ्लोर, मैदा, काली मिर्च पाउडर नमक और जरूरत अनुसार पानी डालकर चित्र अनुसार घोल तैयार कर लेंगे ।

  4. 4

    इस घोल में पनीर के बड़े पीस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे। अब एक कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गरम करेंगे । कुकिंगऑयल गरम होने पर मीडियम आंच पर पनीर को डीप फ्राई कर एक प्लेट में निकाल लेंगे ।

  5. 5

    अब चिल्ली पनीर की ग्रेवी बनाने के लिए पैन में 2 चम्मच कुकिंग ऑयल गर्म करेंगे फिर । उसमें बड़ी कटे हुए लहसुन और अदरक को डालकर लगभग एक मिनट तक सोते करेंगे फिर बारीक कटी हरी मिर्च डालेगे ।थोड़ा सोते करने के बाद बड़े साइज में कटे हुए प्याज़ को डालकर हल्का पका लेंगे। अब बड़े साइज में कटे हुए शिमला मिर्च डालेंगे ।

  6. 6

    बड़े साइज वाले प्याज़ और शिमला मिर्च के थोड़े पकने पर (हमें इन्हे बहुत ज्यादा नहीं पकाना है जिससे उसका क्रंच बना रहना चाहिए) महीन - महीन चॉप्ड सभी सब्जियां (प्याज, स्प्रिंग अनियन, शिमला मिर्च) डालकर भुने,फिर बताए हुए सभी सॉस डालें और चलाएं । अब इसमें तैयार की हुई स्लरी और जरूरत अनुसार पानी डालकर बराबर चलाते हुए पकाएं। इसी समय इसमें स्वाद के अनुसार नमक और पनीर डालें ।

  7. 7

    अब ढककर 2-3 मिनट तक ग्रेवी गाढी हो जाने तक पकाएं। यह ग्रेवी जल्दी ही गाढी हो जाती है । पनीर भी ग्रेवी में अच्छे से जज्ब हो जाता हैं। अब बारीक कटी हरी धनिया और चिल्ली फ्लेक्स (ऑप्शनल) स्प्रिंकल कीजिए और सबको अच्छे से मिला लीजिए फिर 30 सेकेंड बाद गैस ऑफ कर दीजिए ।

  8. 8

    हमारी चिल्ली पनीर रेस्टोरेंट स्टाइल तैयार है ।

  9. 9

    #नोट - चिल्ली पनीर में सभी सॉस की मात्रा अपने हिसाब से एडजस्ट कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes