फ्रेश चेरी लोफ केक

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

यह केक मैंने फ्रेश चेरी का प्रयोग करके बनाया है|मैंने इस केक को बनाने में घर के पीसे गेहूँ के आटे का प्रयोग किया है|मैं हमेशा केक बनाने के लिए एयर फ़्रॉयर का यूज़ करती हूँ पर यह केक मैंने गैस पर बनाया है|यह काफी मोइस्ट, स्वादिष्ट और सॉफ्ट बना है|घर में बना है तो बहुत हैल्थी भी है|
#CA2025
#week12

फ्रेश चेरी लोफ केक

यह केक मैंने फ्रेश चेरी का प्रयोग करके बनाया है|मैंने इस केक को बनाने में घर के पीसे गेहूँ के आटे का प्रयोग किया है|मैं हमेशा केक बनाने के लिए एयर फ़्रॉयर का यूज़ करती हूँ पर यह केक मैंने गैस पर बनाया है|यह काफी मोइस्ट, स्वादिष्ट और सॉफ्ट बना है|घर में बना है तो बहुत हैल्थी भी है|
#CA2025
#week12

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा 15मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1 कपदूध
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 छोटानीबू
  5. 3-4बून्द वनीला एसेंस
  6. 1 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  8. 20चेरी
  9. 1 टेबल स्पूनटूटी -फ्रूटी
  10. 1/2 कपगंधहीन तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा 15मिनट
  1. 1

    चेरी को धोकर उसके बीज निकाल दें|1/2कप चीनी लें|1कप दूध जो रूम टेम्परेचर पर रखा हो, लें|इस दूध में 1छोटे नींबूका रस डालकर 5मिनट रखे|

  2. 2

    1/2कप ऑयल लें|चीनी को मिक्सी में पीस ले|

  3. 3

    बड़े भगोने में नमक डालकर उसमे एक स्टैंड रखे|ढक कर मध्यम गैस पर प्रीहीट होने रख दें|एक बर्तन में ऑयल लें|ऑयल में पिसी हुई चीनी डालें और व्हिस्कर से फ़ेंट लें अब उसमे नींबूमिला दूध डालें|यह दूध हल्का सा फटा होता है|इसमें वनीला एसेंस डालें|आटे में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान लें|

  4. 4

    मैंने केक बनाने के लिए ब्रेड मौल्ड लिया है|मौल्ड को ऑयल से ग्रीस करके हल्का सा आटा स्प्रिंकल करें|अब ऑयल वाले मिक्सचर में आटे का मिक्सचर धीरे-धीरे डालकर फैटते जाये जिससे गुठलीयाँ ना पड़े|इस मिक्सचर में टूटी-फ्रूटी और करीब 10 चेरी डालें|सारा आटा डालने के बाद एक स्मूथ बैटर बन जाने पर इस बैटर को केक टिन में डालें और थोड़ा टैप करें जिससे एयर बबल्स निकल जाये और ऊपर से बाकी बची चेरी भी बैटर में डालकर प्रेहेटेड भगोने में इस बैटर को रखकर भगोने को प्लेट से ढक दें और करीब 1घंटा बेक करें|

  5. 5

    केक बन गया है,ऐसा चेक करने के लिए केक में टूथ पिक डालें|यदि टूथ पिक साफ निकल आती है तो केक बन गया है|गैस बंद करें और अभी केक टिन को 5-6मिनट भगोने में ही रहने दें|अब केक टिन को बाहर निकालें और ठंडा होने दें|केक लोफ को केक टिन से बाहर निकालें और स्लाइस में कट करके चेरी केक को सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes