हिडेन मिक्स वेज रवा इडली (बच्चों की लंच बॉक्स रेसिपी)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#JFB#week4 :— गर्मियों में जब बच्चों का मन सब्ज़ियाँ खाने का नहीं करता, तब यह रंग-बिरंगी रवा इडली बन जाती है एक हेल्दी हीरो!
मैंने इस रेसिपी में छुपाई हैं ढेर सारी हरी सब्ज़ियाँ — जैसे गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स और थोड़े से मसाले — ताकि बच्चों को मिलें जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन, और स्वाद ऐसा कि बार-बार मांगें ।सब्ज़ियाँ इस तरह मिलाई गई हैं कि बच्चों को उनका स्वाद तोआटाहै, पर सब्ज़ी का एहसास नहीं होता।
सॉफ्ट और स्पंजी इडली, बच्चों के टिफिन के लिए एकदम परफेक्ट।
साथ में दिया गया है टमाटर सॉस – ताकि हर बाइट बने मज़ेदार!

हिडेन मिक्स वेज रवा इडली (बच्चों की लंच बॉक्स रेसिपी)

#JFB#week4 :— गर्मियों में जब बच्चों का मन सब्ज़ियाँ खाने का नहीं करता, तब यह रंग-बिरंगी रवा इडली बन जाती है एक हेल्दी हीरो!
मैंने इस रेसिपी में छुपाई हैं ढेर सारी हरी सब्ज़ियाँ — जैसे गाजर, शिमला मिर्च, बीन्स और थोड़े से मसाले — ताकि बच्चों को मिलें जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन, और स्वाद ऐसा कि बार-बार मांगें ।सब्ज़ियाँ इस तरह मिलाई गई हैं कि बच्चों को उनका स्वाद तोआटाहै, पर सब्ज़ी का एहसास नहीं होता।
सॉफ्ट और स्पंजी इडली, बच्चों के टिफिन के लिए एकदम परफेक्ट।
साथ में दिया गया है टमाटर सॉस – ताकि हर बाइट बने मज़ेदार!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 बच्चे
  1. 1 कपरवा
  2. 3/4खट्टे दही
  3. अपनी आवश्यकता अनुसार
  4. 1 चम्मचईनो फ्रूट सॉल्ट
  5. 1 छोटा चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचतड़के के लिए तेल
  7. 2 बड़े चम्मचगाजर कटे हुए
  8. 2 बड़े चम्मचशिमला मिर्च
  9. 1 बड़े चम्मचबीस
  10. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ता
  11. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्च (वैकल्पिक)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बाउल में सूजी, दही और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा लेकिन गिरने लायक बैटर तैयार करें। इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
    10 मिनट बाद बैटर में कटी हुई सभी सब्ज़ियाँ, नमक और थोड़ा पानी (अगर जरूरत हो) मिलाएं।
    बैटर को पकाने से ठीक पहले ईनोया बेकिंग सोडा डालें और हल्के हाथों से मिलाएं। बैटर फूल जाएगा।

  2. 2

    इडली स्टैंड में थोड़ा तेल लगाएं। तैयार बैटर को साँचे में डालें और पहले से गर्म किए हुए इडली कुकर या भाप में 10-12 मिनट तक पकाएँ।

  3. 3

    इडली को ठंडा करें और टिफिन में टमाटर सॉस या नारियल चटनी के साथ पैक करें। टिप्स:
    – इडली को छोटे आकार में बनाएं ताकि बच्चे आसानी से खा सकें।
    – चाहें तो इसमें थोड़ा पनीर भी कद्दूकस कर मिलाया जा सकता है।
    – गर्मियों में टिफिन में ठंडा और हल्का खाना बच्चों को तरोताजा रखता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes