मलाई कोफ्ता

Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
Grater noida

पनीर मलाई कोफ्ता उत्तर भारत की एक प्रमुख डिश है जिसका मीठा और नमकीन स्वाद लोगो को बहुत भाता हैं इसको नान के साथ खाने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।आइये आज हम इसे बनाने की विधि के बारे मे जानते है।

मलाई कोफ्ता

पनीर मलाई कोफ्ता उत्तर भारत की एक प्रमुख डिश है जिसका मीठा और नमकीन स्वाद लोगो को बहुत भाता हैं इसको नान के साथ खाने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।आइये आज हम इसे बनाने की विधि के बारे मे जानते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ते के लिए:
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 100 ग्रामखोया
  4. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ्लोर
  5. 1 टेबल स्पूनमैदा
  6. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 टेबल स्पूनछोटे छोटे कटे हुए काजू किशमिश
  10. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  11. ग्रेवी के लिए:
  12. 1 टीस्पूनजीरा
  13. 2प्याज कटे हुए
  14. 2 टीस्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  15. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  16. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारखड़े मसाले (लौंग 2, बड़ी इलायची 2, तेजपत्ता 1, छोटी इलायची 2, दाल चीनी 1 स्टिक)
  18. 10 से 12 दानेकाजू
  19. 1 टेबल स्पूनपोस्ता दाना या खस खस
  20. 2 टेबल स्पूनफ्रेश क्रीम
  21. आवश्यकतानुसारकेसर के कुछ लच्छे दूध में भीगे हुए
  22. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  23. 3 टेबल स्पूनतेल
  24. 1 टेबल स्पूनहंग कर्ड
  25. 1 टीस्पूनचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कोफ्ते बनाने की विधि: सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, पनीर, आधा खोया, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और नमक को अच्छी तरह से मिला लें।

  2. 2

    अब आधे खोये में काजू, किशमिश इच्छानुसार भीगे हुए केसर थोड़ा सा मिलाकर अलग रख लें।

  3. 3

    अब पनीर वाले मिक्सचर का गुलाब जामुन के जितना गोला के उसके बीच में खोया काजू वाला मिक्सचर डाले और उसे अच्छी तरह से बंद करे फिर कॉर्न फ्लोर में लपेटे और एक एक करके फ्राई करें।

  4. 4

    ऐसे ही सारे फ्राई करके अलग रख लें। अगर फ्राई करने पे टूटने लगे तो थोड़ा मैदा और मिला सकती हैं।

  5. 5

    ग्रेवी बनाने की विधि: सबसे पहले काजू और पोस्ता का पाउडर तैयार कर लें चाहे तो भीग कर भी पीस सकती हैं। एक पैन में 1 टेबल स्पून तेल लें उसमे जीरा और सारे खड़े मसाले डाले और चटकने दे अब प्याज को सुनहरा होने तक फ्राई करें अब सारी चीजें ठंडी होने दें।

  6. 6

    अब ठंडे होने के बाद प्याज़ वाला मिश्रण और हंग कर्ड को मिक्स करके मिक्सी में बारीक पीस लें चाहे तो पानी ऐड करके फिर पिसे अगर खड़े मसाले बहुत अच्छे से नही पीस पा रहे है तो बड़ी छन्नी से अच्छी तरह से छान लें ताकि एक स्मूथ टेक्सचर मिल जाये।

  7. 7

    फिर पैन में तेल गरम करे अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर भुने। फिर गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालें और भुने फिर तैयार किया प्याज का पेस्ट डालें साथ ही काजू पोस्ता वाला पाउडर, नमक भी डाले और तब तक धीमी आंच पर भुने जबतक मसाला तेल न छोड़ दे।

  8. 8

    अब पानी और केसर, चीनी और कसूरी मेथी को मिलाये और एक उबाल आने दें। ग्रेवी तैयार है।

  9. 9

    सर्व करने से पहले कोफ्ता और क्रीम डालकर नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika's Dabha
Monika's Dabha @monika20
पर
Grater noida
I love cooking.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes