पालक पनीर पकोड़ा कढ़ी(palak paneer pakoda kadi recipe in hindi)

Vimmi Bhatia
Vimmi Bhatia @Vimmi2708
Ahmedabad

#पनीर रेसिपीज़
पकोड़े वाली कढ़ी तो हम हमेशा बनाते हैं। आज मैंने अलग अंदाज़ में कढ़ी बनायी है। पालक के पकोड़े बनाए हैं जिसमें पनीर के टुकड़े स्टफ किए हैं।

पालक पनीर पकोड़ा कढ़ी(palak paneer pakoda kadi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#पनीर रेसिपीज़
पकोड़े वाली कढ़ी तो हम हमेशा बनाते हैं। आज मैंने अलग अंदाज़ में कढ़ी बनायी है। पालक के पकोड़े बनाए हैं जिसमें पनीर के टुकड़े स्टफ किए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कढ़ी के लिए :
  2. 1 कप खट्टा दहीं
  3. 1/4 कप बेसन
  4. 5-6 कप पानी
  5. 1प्याज़ कटी हुई
  6. 1 चम्मच मेथी दाना
  7. 2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1/4 चम्मच हींग
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मच भूना जीरा
  11. 1 चम्मच गरम मसाला
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. तड़के के लिए :
  15. 1/2 चम्मच जीरा
  16. 1/2 चम्मच राई
  17. 2 बडे़ चम्मच तेल
  18. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  19. पालक पनीर स्टफ पकोड़े के लिए :
  20. 1 कप पालक बारीक कटी हुई
  21. 1 कप बेसन
  22. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  23. 200 ग्राम पनीर के टुकड़े
  24. 1 चम्मच मिर्च पाउडर
  25. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  26. स्वादानुसारनमक
  27. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पतीले में दहीं को फेंट लें। उसमें बेसन और आवश्यकतानुसार पानी डाल दें। अच्छे से ब्लेंडर से फेंट लें। उसमें नमक और हल्दी मिला लें।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल गर्म करें। मेथी दाना डालें। फिर हींग डालें। मेथी सुनहरी हो जाए तो उसमें कटी हुई प्याज़ डालें। हल्का गुलाबी होने तक भून लें। फिर लाल व हरी मिर्च डालें और हिला लें। फिर बेसन और दहीं का घोल डालें। जरूरत के अनुसार पानी मिला कर उबलने रख दें। साथ साथ में कढछी से हिलाते रहें।

  3. 3

    फिर गरम मसाला और भूना जीरा डालें और धीमी आँच पर पकाएं। थोड़ी थोड़ी देर में हिलाते रहें। आँच धीमी ही रखें।

  4. 4

    तब तक पास में पकोड़े तैयार कर लें। एक बाउल में पनीर को छोड़ कर सभी सामग्री मिला लें। गाढ़ा घोल बना लें।

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो थोड़ा सा बेसन का घोल डाल कर देख लें। यदि तेल पर ऊपर आ जाए तो आपका तेल पकोड़े तलने के लिए रेडी है।

  6. 6

    अब पनीर का एक टुकड़ा लें और बेसन और पालक के घोल में लपेट कर गर्म तेल में डाल दें। इस तरह से 5-6 पकोड़े एक साथ डाल दें।

  7. 7

    सभी पकोड़े को सुनहरा होने तक तल लें। पालक पनीर पकोड़े रेडी हैं।

  8. 8

    पकोड़ों को उबलती हुई कढ़ी में डाल दें। एक उबाल आने तक पकाएँ।

  9. 9

    डबल तड़के के लिए एक पैन में तेल गर्म करें और राई, जीरा डालें। जब राई फूटने लगे तो लाल मिर्च पाउडर डाल कर गैस बंद कर दें।

  10. 10

    तड़के को कढ़ी पर डाल कर पुदीना राइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vimmi Bhatia
Vimmi Bhatia @Vimmi2708
पर
Ahmedabad
My you tube channel :https://www.youtube.com/channel/UCSNFbL42hdtAraSQ5iQQN-gMy fb page :https://www.facebook.com/Vimmis-kitchen-839746622855793/Join my Facebook group :https://www.facebook.com/groups/665249183685141/?ref=sharePlease like our restaurant pagehttps://www.facebook.com/dhaba.cafe.motera/
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes