कढ़ी पकोड़ा (kadhi Pakoda recipe in hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸

कढ़ी पकोड़ा (kadhi Pakoda recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पकोड़े के लिए सामग्री:-
  2. 5-6 स्पूनबेसन
  3. 1 स्पूनदही
  4. 1 छोटा सा प्याज़ कटा हुआ
  5. 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1 ” अदरक बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 स्पून अजवाइन
  8. 1/2 स्पून जीरा पाउडर और काली मीर्च पाउडर
  9. थोड़ा सा बारीक कटी हुई धनिया पति
  10. 1/2 स्पून कशूरी मेथी
  11. स्वादानुसार नमक
  12. कढ़ी के लिए सामग्री:-
  13. 1 कटोरी दही
  14. 2 स्पून बेसन
  15. 2 स्पून बारीक कटी हुई प्याज़
  16. 1/2 स्पून धनिया पाउडर
  17. 1 स्पून जीरा पाउडर
  18. 1 स्पून हल्दी पाउडर
  19. 1/2 स्पून कश्मीरी मिर्च
  20. 1/2 स्पून कालीमिर्च पाउडर
  21. 1/2 स्पून धनियापति बारीक कटी हुई
  22. तड़के के लिए सामग्री:-
  23. आवश्यकतानुसार जीरा, राई, तेजपता, कढ़ी पता, सुखी लाल मिर्च, हिंग, सरसों ओईल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पकोड़े के लिए डो तैयार करें...एक बाउल में बेसन और पकोड़े के लिए जो सामग्री दिया हुआ है बाउल में डालें, सभी को अच्छे से मिक्स कर लें..

  2. 2

    एक कढ़ाई में ओईल गर्म करें, जब ओईल गर्म हो जाये तो पकोड़े तल लें..

  3. 3

    एक बाउल में बेसन और दही क़ो अच्छे से मिक्स कर लें फिर इनमे पानी डाल कर एकदम पतला घोल बना लें..दूसरे कढ़ाई में ओईल डालें, जीरा, तेजपता,कढ़ी पता,राई,सुखी लाल मिर्च और हिंग डालें...जब ये सब डार्क ब्राउन हो जाए तो बारीक कटी प्याज़ डालें, हल्दी,जीरा,धनिया,कालीमिर्चइन सभी का पाउडर डालें और अच्छे से भुने..गैस मीडीयम हाई फ़्लेम रखें..अब इसमें बेसन दही का घोल डाल दें और ऊबाल आने तक लगतार चलाते रहें..

  4. 4

    ऊबाल आने पर नमक और पकोड़ा डाल के मिक्स करें..अब इन्हें ढक के 20-25 मिनट अच्छे से पकने दें..बीच-बीच में चलाते रहें..लास्ट में थोड़ा सा धनिया पति डाल कर मिक्स कर दें..(कढ़ी-पकोड़ा बनने के बाद भी तड़का लगा सकते हैं)..😊🙏🏻🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes