शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 1/2 कपरवा
  2. 2 कपपानी उबालने के लिए
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 1 कपघसे हुए नारियल
  5. 1 टेबल स्पूनघी
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पैन गैस पर रखे उसमे पानी नमक, चीनी डाले उबाल आने पर रवा डाले मिक्स करें और चलाते रहे जब पानी सूख जाए तो उसमे घी डाल दे मिक्स करें फिर घसे हुए नारियल डाले अच्छे से मिक्स कर ले, थोड़े देर बाद गैस बंद करे और ठंडा कर थोड़ा सा ।।। हल्का गरम ही रहे तभी हाथो को आयल से ग्रीस करके बॉल बना ले और छन्नी में रखे।।

  2. 2

    अब स्टीम होने के लिए पानी रखे ।। उबाल आने पे छन्नी को गर्म पानी के बर्तन के ऊपर रखे ढ़क दे 15 मिनट बाद साइज डबल हो गया होगा एक प्लेट में निकाल ले।।

  3. 3

    पुण्डी तैयार है इसे ब्रेकफास्ट में सर्व करें।। बहुत ही हल्का टेस्टी पुण्डी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Savi Amarnath Jaiswal
Savi Amarnath Jaiswal @cook_13279900
पर

कमैंट्स

Similar Recipes