आलू दही बड़ा और आलू दही गुजिया

Neelam Pushpendra Varshney
Neelam Pushpendra Varshney @neelam_22

आलू दही बड़ा और आलू दही गुजिया

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू (उबला हुआ)
  2. 2 कपदही
  3. 1/2अदरक (बारीक़ कटा हुआ)
  4. 2 चम्मचबेसन
  5. 3 चम्मचउड़द दाल (भुना कर पीसा हुआ पाउडर)
  6. 1/2 चम्मचहरी मिर्च – (बारीक़ कटा हुआ)
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 1 चुटकीबेकिंग पाउडर
  11. 1/2 चम्मच राई
  12. आवश्यकतानुसारइमली की मीठी चटनी और हरी चटनी
  13. आवश्यकतानुसारअनार के दाने सजावट के लिए
  14. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  15. 1/2 चम्मच काला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरा ले अब उसमें आलू को मसल ले अब इसमें उड़द की पिसी हुई दाल,बेसन, अदरक का पेस्ट, लाल मिर्च, नमक, एक चुटकी बेकिंग पाउडर लेकर इन सब को एक साथ मिला लें फिर इसमें थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर उसे अच्छी तरीके से मिला ले।

  2. 2

    अब गैस को जलाए हैं उस पर कढ़ाई रखें कढ़ाई में तलने के लिए तेल डालें और एक सूची रुमाल ले ले उसको गिला करें और उसको चकले पर फैला कर आपने जो मिश्रण बनाया था उसकी हाथ पर पानी छोटे-छोटे गोले बना ले बस एक।

  3. 3

    आप अपना हाथ गीला कर कर उसमें से एक गोला उठाया गीले रुमाल पर रखें फिर ऐसे पूरी की तरह हाथ से गोल कर ले अब रुमाल का दूसरा सिरा उठाकर दोनों शेरों को आपस में चिपका दें इस तरह आप की गुजिया तैयार हो जाएंगी। अब गुजियों को को कढ़ाई में डाल कर हलकी आच पर तल ले।

  4. 4

    ऐसे ही एक गोला ले और गीले रुमाल पर रखें अपना हाथ को गीला करके करके उसे हल्का सा गोल कर ले और कढ़ाई में डालकर अब इसको तल ले। अब एक भगोने में पानी लें इसमें आधा चम्मच नमक डालें अब उस पानी में बड़े और गुजिया को 5 मिनट के लिए भिगो दें।

  5. 5

    अब इनको हल्के हाथ से दबाकर फेटे हुए दही में डूबा डूबा कर प्लेट में रखते जाए अब इसके ऊपर काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, और चाट मसाला छिड़क दें मीठी इमली की चटनी और हरी चटनी और अनार के दाने डालकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Pushpendra Varshney
पर

कमैंट्स

Similar Recipes