दही बड़ा (dahi vada recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट ।
4 लोग।
  1. 250 ग्रामउड़द दाल धुली ।
  2. 4हरी मिर्ची ।
  3. 1 टुकड़ाअदरक ।
  4. 1/2 किलोदही ।
  5. 2 चम्मचजीरा पीसा ।
  6. 1 1/2 चम्मचकाला नमक।
  7. 1 चम्मचलाल मिर्ची ।
  8. 4 चम्मचइमली की मिठ्ठी चटनी।
  9. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता ।
  10. 10किशमिश ।

कुकिंग निर्देश

40 मिनट ।
  1. 1

    उड़द दाल को 6 घंटे धो कर भीगा दे फिर 4 हरी मिर्ची,और 1 टुकड़ा अदरक डाल कर पीस ले।

  2. 2

    फिर 1 चम्मच नमक और धनिया पत्ता डाले और 10 किशमिश डाले ।अब कड़ाई रखे और तेल डाले भल्ला तलने के लिये ।

  3. 3

    भल्ले तल कर निकाले और 1 पेन मे पानी रखे उसमे डालते जाये ।15 मिनट पानी मे रहने दे ।

  4. 4

    फिर पानी से निकाल कर रखे ।अब दही को अच्छे से फेट ले ।फिर सब भल्ले दही मे डाल दे ।

  5. 5

    अब उपर से काला नमक,जीरा पाउडर,लाल मिर्ची,और मिठ्ठी चटनी फिर धनिया पत्ता डाल दे ।तैयार है टेस्टी टेस्टी दही भल्ले सब को खिलाये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes