कॉर्न और लेफ्टओवर राइस लॉलीपॉप (Corn aur Leftover Rice Lollipops recipe in hindi)

Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen

#भुट्टा

कॉर्न और लेफ्टओवर राइस लॉलीपॉप (Corn aur Leftover Rice Lollipops recipe in hindi)

#भुट्टा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 servings
  1. 1/4 कप मक्के का आटा
  2. 1/4 कपसूजी
  3. 1/4 कप लेफ्टओवर राइस (बचे हुए चावल)
  4. 2ब्रेड स्लाइस के ब्रेड क्रम्बस
  5. 100 ग्राम पनीर
  6. 1/4 कप मक्के के दाने
  7. 1शिमला बारीक कटी हुई
  8. 1गाजर कद्दूकस की हुई
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  11. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  14. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  15. 1/2 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  16. 1 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसार शैलो फ्राई करने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को मिक्सर जार में बारीक ग्राइंड कर लें, एवं मक्के के दानों को भी दरदरा ग्राइंड कर लें, और पनीर को कददूकस कर लें।

  2. 2

    फिर मक्के का आटा, सूजी,चावल, पनीर, शिमला मिर्च, गाजर, मक्के के दाने, ब्रेड क्रम्बस एवं सभी मसालों को अच्छे से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें।

  3. 3

    अब एक प्लेट को तेल लगाकर ग्रीस कर लें, फिर तैयार मिश्रण को प्लेट में हाथ से दबा कर आधा इंच ऊँचाई में फैला कर 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

  4. 4

    एक घंटे बाद फ्रिज में से निकाल कर कुकीज़ कटर से गोल आकार में काट लें।

  5. 5

    अब एक पेन में में तेल को गरम करें, तेल गरम होने के बाद धीमी आँच पर सभी टिक्कियों को दोनों तरफ से उलट पलट कर सुनहरे होने तक सेंक लें।

  6. 6

    अब टिक्कियों को एक प्लेट में किचन नेपकिन पर निकालें, जिससे टिक्कियों से अतिरिक्त तेल निकल जायें।

  7. 7

    अब सभी टिक्कियों के ऊपर थोड़ा सा चाट मसाला छिड़क कर टूथपिक स्टिक लगा दें।

  8. 8

    कोर्न एंड लेफ्टओवर राइस लाँलीपौप्स् बनकर तैयार हैं, गरमा गरम सॉस के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Gupta
Neelam Gupta @Neelamskitchen
पर
Cooking is my passion. I love cooking and sharing my recipes with cookpad and my friends.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes