वेज लॉलीपॉप बचे हुए चावल से (Veg lollipop bache hue chawal se recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#goldenapron3 #Week10
प्रायः घर में चावल बच ही जाते हैं तो हम सब उसका मेकओवर करके यह शानदार स्नेैक्स तैयार कर सकते हैं.बचे हुए चावल का यह शानदार मेकओवर हैं. मैंने ढेर सारी सब्जियां एड कर लॉलीपॉप बनाया हैं जो क्रिस्पी और जायकेदार हैं. एक बार आप भी इसे ट्राई कर अवश्य देखें.

वेज लॉलीपॉप बचे हुए चावल से (Veg lollipop bache hue chawal se recipe in Hindi)

#goldenapron3 #Week10
प्रायः घर में चावल बच ही जाते हैं तो हम सब उसका मेकओवर करके यह शानदार स्नेैक्स तैयार कर सकते हैं.बचे हुए चावल का यह शानदार मेकओवर हैं. मैंने ढेर सारी सब्जियां एड कर लॉलीपॉप बनाया हैं जो क्रिस्पी और जायकेदार हैं. एक बार आप भी इसे ट्राई कर अवश्य देखें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25- 30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 प्लेट बचे हुए चावल
  2. 1 छोटी कटोरी गाजर कद्दूकस किया हुआ
  3. 1 छोटी कटोरी बन्दगोभी (पत्तागोभी)
  4. 2 चम्मचहरा प्याज़ बारीक काटा हुआ
  5. 2 चम्मचहरी धनिया
  6. 1/2 कटोरीप्याज
  7. 4हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1उबला आलू या 2 चम्मच ताजी ब्रेड का चूरा
  9. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसार तलने या शैलो फ्राई के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25- 30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बचे हुए चावल को मसाल (मैश) लीजिए.

  2. 2

    फिर सभी सब्जियों को अच्छे से धोकर बारीक काट लीजिए. कद्दूकस किए हुए गाजर को निचोड़कर उसका पानी निकाल कर सूखा लीजिए.

  3. 3

    इसी तरह प्याज़ और हरी मिर्च को भी काटकर सभी समान जुटा लीजिए.हरी मिर्च ज्यादा डालें क्योंकि गाजर मीठा होता हैं,इससे मिश्रण बैलेंस रहेगा.

  4. 4

    कटी हुई सभी सब्जियों को मसले हुए चावल और आलू (1 उबले और मसले हुए)में मिला दीजिए और अमचूर पाउडर, नमक,चिली फ्लेक्स को भी अच्छे से मिला दीजिए.

  5. 5

    तैयार मिश्रण को हथेली की मदद से लॉलीपॉप का शेप दीजिए और चाट की स्टिक में लगा दीजिए.इसी तरह सभी लॉलीपॉप बना लीजिए. अब कड़ाही में तेल गर्म कर लीजिए.

  6. 6

    गर्म तेल में आराम से गोल्डन होने तक लॉलीपॉप को तल लीजिए.

  7. 7

    तैयार लॉलीपॉप को एक प्लेट में सजाकर चटनी के साथ गर्मागर्म परोसिएं. अच्छी मात्रा में सब्जियां पड़ी होने के कारण इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगता हैं,किसी को पत्ता भी नहीं चलेगा कि यह बचे चावल से बना हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes