हेल्दी पनीर काठी रोल (healthy paneer kathi roll recipe in hindi)

Avani Desai
Avani Desai @cook_13552487
Gujarat

#फास्ट फूड   काथीरोल बहोत ही फेमस फास्ट फूड है.जिसमें मेंदे का पयोग किया जाता है. मेने यहां मेंदे कि जगह गेहूं के आटे को लिया है.

हेल्दी पनीर काठी रोल (healthy paneer kathi roll recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#फास्ट फूड   काथीरोल बहोत ही फेमस फास्ट फूड है.जिसमें मेंदे का पयोग किया जाता है. मेने यहां मेंदे कि जगह गेहूं के आटे को लिया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 छोटी चम्मच तेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 कपपानी आटा गूंथ ने के लिए
  5. 150 ग्राम पनीर
  6. 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1 छोटी चम्मच चाट मसाााला
  8. 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मच आमचुर पाउडर
  10. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  12. 1प्याज लंबा पतला कटा हुआ
  13. 2 छोटा चम्मच हरी चटनी
  14. 1 छोटा चम्मच टोमेटो कैचअप
  15. 1 चीज क्यूब

कुकिंग निर्देश

20 mins
  1. 1

    सबसे पहले गेहूं के आटे मे नमक और तेल मिलाकर पानी से आटा गूंथ ले. उसे 10 मिनटों के लिये ढक कर रखें.

  2. 2

    कदूकस किये हुए पनीर मे बारीक कटा हुआ पयाज और बाकी मसाले मिला लें,और उसके रोल बना कर तवे पर हलका सेंक लें.

  3. 3

    गूंथे हुए आटे की पतली रोटियां बनाले.तवे पर दोनों तरफ से सेंक ले.

  4. 4

    अब एक रोटी के उपर पहले हरी चटनी लगाये फिर उसके उपर टोमेटो केचप लगाये, फिर लंबे पतले कटे हुए पयाज रखें, उसके उपर पनीर रोल रखें, उसके उपर चीज कदूकस करे. रोल को हलका गरम कर ले.

  5. 5

    पनीर काथीरोल तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avani Desai
Avani Desai @cook_13552487
पर
Gujarat
cooking is my passion and hobby also.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes