चॉकलेट (Chocolate recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

चॉकलेट (Chocolate recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामचॉकलेट कंपाउंड (मोर्डे)
  2. 1/2 कपखजूर अखरोट
  3. 1/2 कपकाजू
  4. आवश्यकतानुसार पान मसाला
  5. 6 टेबल स्पूनकोकोनट : कोकोनट चुरा
  6. 2 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर (एवरी डे)
  7. 4 टेबल स्पून शुगर पाउडर
  8. 2 टेबल स्पूनलिक्वड ग्लूकोस
  9. चॉकलेट मोल्ड
  10. चॉकलेट रैपर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चॉकलेट के छोटे छोटे टुकड़े करें। एक छोटे पतीले में पानी डालकर गैस पर गरम करने रखें। पानी उबलने लगे तब गैस बंद करके उपर बड़ा पतिला रखे। उसमें कटी हुई चॉकलेट डाले। उपर से कपड़ा ढक दे। जब चॉकलेट पिघल जाए तब उसे बलुन बिटर से अच्छी तरह से फेट ले।

  2. 2

    चॉकलेट जब रूम टेंप्रेचर में आए तब एक मोल्ड में पहेले थोड़ी चॉकलेट डाले। खजूर आधी करके गुठली निकालकर उसमें अखरोट रखें। इसको मोल्ड के बीचमे रखके उपर से चॉकलेट डालकर कवर कर दे। 5मिनट फ्रिजर में रखे।बाहर निकालकर मोल्ड को पलट ले। रैपर में लपेट लें।

  3. 3

    मोल्ड में चॉकलेट डालकर बीच में काजू रखे, उपर से चॉकलेट डालकर कवर करे।उसके बाद जैसे पहलेवाली चॉकलेट बनाई वैसे बनाए।

  4. 4

    मोल्ड में थोडी चॉकलेट डालकर बीच में पान मसाला डाले। उपर से चॉकलेट डालकर कवर कर दे।

  5. 5

    एक कटोरी में लिक्वड ग्लूकोस डालके कटोरी को गरम पानी में रखें। लिक्वड ग्लूकोस पिघल जाए तब बाकी सारी चीजे डालकर मिला ले। छोटे छोटे बॉल बनाके मोल्ड में चॉकलेट के बीच में रख दे। चॉकलेट तैयार हो गई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes