स्ट्रिपड समोसा (Striped Samosa Recipe in hindi)

Usha Varshney
Usha Varshney @cook_9234935
Alighar

#स्ट्रीटफूड

स्ट्रिपड समोसा (Striped Samosa Recipe in hindi)

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#स्ट्रीटफूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी मैदा
  2. 1/2 कटोरी घी या तेल
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. भरावन के लिए
  6. 500 ग्रामआलू उबालकर मसले हुए
  7. 1 चम्मचकटी हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचकटा अदरक
  9. 1/2 कटोरी कटा हरा धनिया
  10. 1/4 कटोरी कटे काजू
  11. 1/4 कटोरी किशमिश
  12. 1/2 कटोरी बारिक कटा पनीर
  13. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/2 चम्मचकाला नमक
  17. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 2 चुटकीहींग
  20. स्वादानुसारनमक
  21. 2 चम्मच तेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान कर घी के साथ अच्छी तरह मसल कर नमक स्वादानुसार अजवाइन डाल कर पानी से गुथ कर 30 मिनट तक ढककर रख दे

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई गर्म कर तेल डालकर जीरा चटका कर सभी सामग्री डाल कर अच्छी तरह भूनकर ठंडा कर ले भरावन तैयार है

  3. 3

    मैदा से छोटे छोटे पेडे बनाकर अंडाकार आकार मै पूरी बना कर बीच से दो भागो मै कट कर ले एक भाग मै चाकू से बीच मै कट करले बिना अलग किये

  4. 4

    कटी पूरी पर पानी लगा कर बिना कटी पूरी से कवर कर तिकोने आकर मै मोड़कर कर आलू भरावन भरकर पानी लगा कर अच्छी तरह से बंद कर ले

  5. 5

    इसी तरह सभी समोसा तैयार कर तेल या घी मै गोल्डन होने तक सेक ले और अपनी पसंद की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसे

  6. 6

    लिजिए स्ट्रिपड समोसा तैयार है धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Usha Varshney
Usha Varshney @cook_9234935
पर
Alighar
I love healthy cooking my family
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes