समोसा (Samosa recipe in hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4लोग
  1. आटा के लिए
  2. 2 कपमैदा
  3. 1/4 चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 2-3 चम्मचतेल
  6. भरावन के लिए
  7. 1 चम्मचजीरा,
  8. 1 चम्मचधनिया थोडा कूटा
  9. 1/2 चम्मचसौंफ
  10. चुटकीहींग
  11. 1 इंचअदरक, बारीक कटी हुई
  12. 2मिर्च, बारीक कटी हुई
  13. 1/2 कपमटर
  14. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1/4 टी स्पूनजीरा पाउडर
  17. 1/2 चम्मचअमचूर
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. 4-5पिसी हुई काली मिर्च
  20. 4आलू, उबले और मसले हुए
  21. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर छिल लें और मैश कर लें। हरी मिर्च, लहसुन, अदरक और हरे धनिये को काट लें। लोई के लिए दी गई सभी सामग्री को मिला लें, थोड़ा पानी छिड़कें और हार्ड गूंथ लें। इसके बाद दस मिनट के लिए अलग रख दें। समोसे के आकार के अनुसार लोई को छोटे-छोटे भागों में बांट लें।

  2. 2

    पैन में तेल या घी गर्म करें और उसमें जीरा डाले।इसके बाद उसमें लहसुन डालकर फ्राई करें। बची हुई सामग्री को मिलाकर पांच मिनट के लिए भुनें। फिरआलू डालकर मिला दें। लोई के हर छोटे भाग को दो सेंटी गोल बेल लें और उसे काट कर आधा गोल बना लें।अब आधी गोल बेली गई लोई के किनारों पर पानी लगाएं और हाथ में पकड़ लें। दोनों के किनरों को मिला लें और त्रिकोण आकार बना लें।इसके बीच के स्पेस को मिश्रण से भरें और ऊपर के भाग को सील कर दें।

  3. 3

    गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें ।ऐसे ही सभी फ्राई करे ।इसे आप धनिए सॉस या इमली की चटनी के साथ खाए काफी टेस्टी लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes