मिक्स्ड दाल बाटी (mixed dal batti recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

मिक्स्ड दाल बाटी (mixed dal batti recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-60 मिनट
2 सर्विंग
  1. बाटी के लिए ::
  2. 2 कप आटा
  3. 1 टेबल स्पून तेल (मोयन के लिए)
  4. 1 छोटी चम्मच नमक
  5. आवश्यकतानुसार देशी घी
  6. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  7. 1/2 कप मिक्स्ड दाल ::(चना दाल, उड़द दाल (सफेद) मूंग दाल (पीली) अरहर दाल)
  8. 2टमाटर
  9. 1-2हरी मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मच अदरक पेस्ट
  11. 1नींबू का रस
  12. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  13. 1/2 छोटा चम्मच गर्म मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 टी स्पून हल्दी पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  18. 1 चुटकी हींग
  19. 2लौंग
  20. 1 बडा चम्मच देशी घी
  21. 1 बडा चम्मच मक्खन

कुकिंग निर्देश

45-60 मिनट
  1. 1

    सब दाल मिलाकर धोए व 30 मिनट के लिए भिगोकर रखे ।

  2. 2

    एक बाऊल मे आटा ले उसमे नमक व मोयन मिलाकर आवश्यकतानुसार गुनगुने पानी से सख्त गूंधे ।

  3. 3

    चिकनाई लगाकर 15-20 मिनट के लिए ढककर रखे ।

  4. 4

    तेज ऑच पर कुकर मे भिगी दाल पानी सहित डाले,उसमे नमक, हल्दी गर्म मसाला, कटी हरी मिर्च व अदरक पेस्ट मिलाकर 3-4 सीटी लगवाए ।

  5. 5

    टमाटर का स्मूद पेस्ट बनाए ।

  6. 6

    मिडियम ऑच पर कढ़ाई मे देशी घी गर्म करे ।

  7. 7

    हींग, जीरा व लौंग डालकर चलाए व चटकाए ।

  8. 8

    मंदी ऑच पर लाल मिर्च पाउडर व टमाटर पेस्ट मिलाकर चलाए । घी छोड़ने तक भूने । पकी दाल मिलाकर उबाल दिलवाए व एक मिनट पकाए ।

  9. 9

    मक्खन मिलाए । गैस ऑफ करे लाल मिर्च का घी तैयार करे

  10. 10

    सर्विग बाॅऊल मे निकाले व नींबू का रस, धनिया पत्ती व लाल मिर्च का घी मिलाकर गार्निश करे । बा

  11. 11

    बाटी के लिए :: गैस तंदूर गर्म करे ।

  12. 12

    गूंधे आटे की समान आकार की लोई तोड़े ।

  13. 13

    बाटी का आकार दे । सब तरफ चिकनाई लगाए ।

  14. 14

    गर्म तंदूर मे बाटी रखे व मंदी ऑच पर उलट-पलट कर हल्का सुनहरा होने तक सेके ।

  15. 15

    बाऊल मे देशी घी गर्म करे व सीकी बाटी को डुबोकर प्लेट मे निकाले व दाल के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स

Similar Recipes